Suprem Court Hearing: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
14 August, 2024
Suprem Court Hearing: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलेगी या नहीं इस पर भी सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है. न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्ज्ल भुइयां की पीठ मामले की सुनवाई करेगी.
HC ने गिरफ्तारी को ठहराया था वैध
दिल्ली हाई कोर्ट ने 5 अगस्त को सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को वैध ठहराया था. कोर्ट का कहना था कि सीबीआई के कृत्यों में कोई दुर्भावना नहीं थी, जिससे यह साफ हो गया कि AAP कैसे गवाहों को प्रभावित करता है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद वहीं लोग गवाही देने के लिए साहस जुटा पाए. हाई कोर्ट ने इस मामले में नियमित जमानत के लिए निचली अदालत में जाने को कहा था.
हाई कोर्ट ने सीएम की याचिका को कर दिया था खारिज
बता दें कि हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को यह कहकर खारिज कर दिया कि पर्याप्त साक्ष्य एकत्र किए जाने और अप्रैल 2024 में मंजूरी मिलने के बाद ही एजेंसी ने जांच को आगे बढ़ाया था. हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि इसके तार पंजाब तक फैले हुए हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल के कारण गवाह डर से सामने नहीं आ रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बाद कई गवाह सामने आए और अपना बयान दर्ज करवाया.
यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट
