Kolkata Rape-Murder Case: IMA ने देश भर में 17 अगस्त को गैर-आपात सेवाएं बंद रखने का एलान किया है.
16 August, 2024
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महीला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने देश भर में 17 अगस्त को गैर-आपात सेवाएं बंद रखने का एलान किया है. 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए गैर-आपातकालीन सेवाएं बंद करने की घोषणा की गई है.
आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी
IMA ने कहा कि आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और आपातकालीन वार्ड में भी चिकित्सकीय कामकाज जारी रहेगा.लेकिन ओपीडी में सेवाएं बंद रहेंगी और इसके साथ ही कुछ चुनिंदा सर्जरी भी नहीं की जाएगी. IMA के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि शनिवार (17 अगस्त) से रविवार (18 अगस्त) सुबह 6 बजे तक ओपीडी में सेवाएं बंद रहेंगी.
प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई गुंडागर्दी
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि महीला ट्रेनी डॉक्टर के साथ जो हुआ और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई गुंडागर्दी के बाद बंद का एलान किया गया है. कोलकाता पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों के भेष में लगभग 40 लोग अस्पताल परिसर में घुस आए और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों पर पथराव किया, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़
