Home राजनीति मनीष सिसोदिया पैदल मार्च आज से करेंगे शुरू, AAP बोली- जनता को BJP के प्रोपेगेंडा के बारे में बताएंगे

मनीष सिसोदिया पैदल मार्च आज से करेंगे शुरू, AAP बोली- जनता को BJP के प्रोपेगेंडा के बारे में बताएंगे

by Rashmi Rani
0 comment
मनीष सिसोदिया पैदल मार्च आज से करेंगे शुरू, AAP बोली- जनका को BJP के प्रोपेगेंडों के बारे में बताएंगे

Manish Sisodia : मनीष सिसोदिया शुक्रवार से पैदल मार्च शुरू करेंगे. AAP पार्टी ने इसका एलान किया है.

16 August, 2024

Manish Sisodia : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शुक्रवार से पैदल मार्च शुरू करेंगे. AAP पार्टी ने इसका एलान किया है. पार्टी ने कहा कि मनीष सिसोदिया लोगों के बीच जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि BJP का एजेंडा क्या है. कैसे BJP बस हमें रोकना चाहती है और हमारी पार्टी को तोड़ना चाहती है.

14 अगस्त से ही शुरू करने वाले थे यात्रा

बता दें कि मनीष सिसोदिया 14 अगस्त से ही अपनी यात्रा शुरू करने वाले थे, लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा कारणों के चलते यात्रा को रद्द करना पड़ गया. वहीं, AAP नेता संदीप पाठक से जब सवाल किया गया कि क्या मनीष सिसोदिया को पार्टी में कोई पद दिया जाएगा तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस पर आने वाले दिनों में चर्चा की जाएगी.

17 महीने बाद जेल से आए बाहर

दरअसल, मनीष सिसोदिया 9 अगस्त को 17 महीने बाद जेल से बाहर आए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मामले में जमानत दे दी है. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद है कि वह मेरी तरह ही सीएम अरविंद केजरीवाल को भी न्याय देगा. इसके साथ मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि अभी हमारी पार्टी कठिन दौर से गुजरी है, लेकिन AAP कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता ने एकता दिखाई है. AAP पार्टी में कोई टूट नहीं है.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?