Home अंतरराष्ट्रीय Kamala Harris के पति डगलस एमहॉफ ने साझा की अपनी ‘Love Story’, बताया कैसी हुई थी ब्लाइंड डेट पर मुलाकात

Kamala Harris के पति डगलस एमहॉफ ने साझा की अपनी ‘Love Story’, बताया कैसी हुई थी ब्लाइंड डेट पर मुलाकात

by Sachin Kumar
0 comment
Kamala Harris husband Douglas Emhoff shared love story blind date

Kamala Harris Love Story : अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पति डगलस एमहॉफ अपनी लव स्टोरी के किस्से को लेकर काफी चर्चाओं में है. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मुलाकात हैरिस से हुई.

21 August, 2024

Kamala Harris Love Story : अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के पति डगलस एमहॉफ (Douglas Emhoff) ने मंगलवार को अपनी लव स्टोरी के बारे में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में मंच से एक किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि साल 2013 में अपनी पत्नी कमला हैरिस से उनकी एक ब्लाइंड डेट पर मुलाकात हुई थी. वहीं, अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद उनके बेटे कोल और बेटी एला ने उनको पहली बार ब्लाइंड डेट पर जाने के लिए बोला था.

नंबर मिलने के बाद छोड़ा अजीब सा वॉयसमेल

डगलस एमहॉफ ने बताया कि वह एक क्लाइंट के पास विवादास्पद मुद्दे पर चर्चा करने के लिए गए थे और उसके बाद वह काफी खुश हो गया. जब उसने मुझे पहली बार ब्लाइंड डेट पर सेट करने की पेशकश की. इसके बाद क्लाइंट से उन्हें कमला हैरिस का नंबर मिला और उसके बाद उन्होंने एक लंबा और अजीब सा वॉयसमेल छोड़ा. जहां शादी के बाद कमला हैरिस हर सालगिरह पर उसी वॉयसमेल को अपने पति को सुनाती हैं. एमहॉफ ने कहा कि पीढ़ियों से लोग एक बहस करते आ रहे हैं कि जिस व्यक्ति को आपने पसंद किया है उसे कब कॉल करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे कभी किसी ने भी सुबह 8:30 बजे कॉल करने की सलाह नहीं दी और लेकिन फिर भी कॉल कर दिया और उस दौरान मुझे कमला हैरिस का मैसेज आया और उसके बाद मैं काफी हैरान रह गया.

पहली वाइफ के बच्चों को किया सगी मां की तरह प्रेम

इसके अलावा एमहॉफ ने कमला हैरिस की तारीफ करते हुए उन्हें ‘आनंदित योद्धा’ बताया और पहली वाइफ से हुए दो बच्चों को उनकी सगी मां की तरह प्यार किया. उन्होंने माना कि उपराष्ट्रपति होने के बाद भी कमला ने अपनी फैमिली का ख्याल काफी अच्छा से रखा. एमहॉफ ने मंच से कहा कि आप लोग जानते हैं कि एक ज्वाइंट फैमिली में किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है लेकिन इसके बाद भी कमला हैरिस ने ऑफिस और घर के बीच काफी संतुलन बनाकर रखा. उन्होंने कहा मैं मानता हूं कि उपराष्ट्रपति के पद पर रहते हुए जिंदगी काफी जटिल हो जाती है, बावजूद इसके उपराष्ट्रपति ने काफी मुश्किल समय में भी परिवार को संभालकर रखा.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?