Home राज्यRajasthan राजस्थान में भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, अब सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे RSS की गतिविधियों में भाग

राजस्थान में भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, अब सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे RSS की गतिविधियों में भाग

by Nishant Pandey
0 comment
राजस्थान में भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, अब सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे RSS की गतिविधियों में भाग

RSS: राजस्थान की BJP सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के RSS की गतिविधियों में भाग लेने पर प्रतिबंध हटा दिया है.

24 August, 2024

RSS: राजस्थान में भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) की सरकार ने आरएसएस (RSS) विचारधारा से जुड़े सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. BJP सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के RSS की गतिविधियों में भाग लेने पर प्रतिबंध हटा दिया है. कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह कविया ने पिछले आदेशों का हवाला देते हुए 52 साल पुराने प्रतिबंध को हटाने के लिए एक परिपत्र जारी किया है. परिपत्र के अनुसार 1972 और 1981 के निर्देशों की समीक्षा के बाद उन संगठनों की सूची से RSS का नाम हटाने का निर्णय लिया गया है, जिनकी गतिविधियों पर पहले प्रतिबंध लगाया गया था.

पहले कार्रवाई का था प्रावधान

राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौरान आदेश जारी किया गया था कि सरकारी कर्मचारी किसी राजनीतिक दल, संगठन का सदस्य नहीं बन सकते हैं. न ही वह किसी भी गतिविधियों में भाग ले सकते हैं. 21 अप्रैल 1972 के सर्कुलर के अनुसार RSS और जमाते इस्लामी सहित 17 संगठनों की गतिविधियों में भाग लेने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रावधान किया गया था. अब इस प्रतिबंध को हटा दिया गया है.

केंद्र ने भी हटाया है प्रतिबंध

बता दें कि 22 जुलाई को केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के RSS की गतिविधियों में भाग लेने पर प्रतिबंध हटा दिया है. हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्य सरकारों ने पहले ही सरकारी कर्मचारियों के RSS की गतिविधियों में भाग लेने पर प्रतिबंध हटा दिया है.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?