Home Religious Janmashtami 2024: देशभर में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर, जानिए मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में कितने बजे तक कर सकेंगे दर्शन

Janmashtami 2024: देशभर में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर, जानिए मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में कितने बजे तक कर सकेंगे दर्शन

by Pooja Attri
0 comment
Janmashtami 2024: Preparations for Janmashtami are in full swing across the country, know till what time you will be able to visit the Krishna Janmabhoomi temple of Mathura

Janmashtami 2024: देशभर पर कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. आइए जानते हैं मथुरा में श्री कृष्ण महाभिषेक का क्या रहेगा समय.

25 August, 2024

Janmashtami 2024: देशभर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा. इसी शुभ अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान से मिली जानकारी से कृष्ण जन्मस्थान (मथुरा में जन्मभूमि) मंदिर इस खास अवसर पर 20 घंटे खुला रहेगा. बता दें कि मंदिर आमतौर पर 12 घंटे तक ही खुला रहता है. लेकिन 5251वें जन्माष्टमी उत्सव के शुभ अवसर पर मंदिर के द्वार 20 घंटों के लिए खोले जाएंगे.

महाभिषेक का समय

संत नृत्य गोपाल दास के नेतृत्व में मध्यरात्रि महाअभिषेक समारोह रात 11 बजे से शुरू होकर 12 बजकर 40 मिनट तक जारी रहेगा. यह महाभिषेक 2 बजे शयन आरती के साथ समाप्त होगा. उन्होंने आगे बताया कि इस दिन 2 प्रमुख कार्यक्रम का भी आयोजन है, एक 25 अगस्त को एक कलात्मक जुलूस और दूसरा 26 अगस्त को एक आध्यात्मिक शोभा यात्रा, जो शहर के मुख्य बाजारों से होकर गुजरेगी.

रोशनी और झालरों से सजा पूरा शहर

उत्सव की तैयारी के लिए श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आसपास के पूरे इलाके को कलरफुल लाइटिंग से डेकोरेट किया गया है. इसके अलावा, 5 दिवसीय रास लीला कार्यक्रम 24 अगस्त से शुरू हो चुकी है. वहीं, 25 अगस्त, सोमवार से शुरू होने वाले सांस्कृतिक उत्सव के लिए मथुरा में मुख्य चौराहों को रोशनी और झालरों से सजाया गया है. बता दें कि अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों को मोबाइल फोन, कैमरा और अन्य निषिद्ध वस्तुएं लाने से बचने की सलाह दी है. इसके अलावा लोगों की मदद के लिए एक क्लॉकरूम सुविधा और एक खोया-पाया केंद्र का भी इंतजाम किया गया है.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?