अयोध्या मंदिर की छवि वाले झंडों की मांग तेज
अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह से पहले, भगवान राम, भगवान हनुमान और भव्य राम मंदिर की छवियों वाले भगवा झंडों की मांग बाजारों में बढ़ गई है। हर राम भक्त इन झंडो को लेने के लिए उतावला नजर आ रहा है।
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या को किलेबंद कर दिया जाएगा, इसलिए आसपास के जिलों से राम भक्त बड़ी संख्या में रामलला के ‘दर्शन’ के लिए जल्दी पहुंच रहे हैं और भगवान के नाम और चित्र वाले बाकी सामानों के अलावा इन झंडों को भी खरीद रहे हैं।
इस भव्य आयोजन में दो सप्ताह से भी कम का समय बचा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे, इसके चलते राम भक्तों के उत्साह की कोई सीमा नहीं है। मंदिर, शहर देश पूरी तरह से राम भक्ति में सराबोर है।
यहां भी पढ़ें – पूजा-पाठ, त्योहारों, आरतियों और धर्म से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। धार्मिक विधियाँ की पूरी जानकारी एक जगह
