Home व्यापार बन गई बात Reliance और Walt Disney आए साथ, मुकेश अंबानी का दावा नए युग की हुई शुरुआत

बन गई बात Reliance और Walt Disney आए साथ, मुकेश अंबानी का दावा नए युग की हुई शुरुआत

by Rashmi Rani
0 comment
It has become a matter that Reliance and Walt Disney came together, Mukesh Ambani claims that a new era has begun

Reliance-Disney: रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी की मीडिया यूनिट के मर्जर पर CCI ने मुहर लगा दी.

Reliance-Disney : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग( CCI) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी की मीडिया यूनिट के मर्जर पर मुहर लगा दी है. रिलायंस के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में इसको लेकर कहा कि यह सौदा भारत के मनोरंजन उद्योग में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है. रिलायंस परिवार में उन्होंने डिज्नी का स्वागत किया और कहा कि Jio और रिटेल व्यवसाय की तरह, विस्तारित मीडिया व्यवसाय भी रिलायंस पारिस्थितिकी तंत्र में एक अमूल्य विकास केंद्र होगा.

CCI ने पहले चताई थी चिंता

बता दें कि बुधवार को ही CCI ने रिलायंस और डिज़नी के मनोरंजन व्यवसायों के विलय को मंजूरी दे दी थी. दोनों के बीच 70,350 करोड़ रुपये की डील हुई है. CCI की और से जारी किए गए बयान में कहा गया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, डिजिटल 18 मीडिया लिमिटेड, स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और स्टार टेलीविजन प्रोडक्शन लिमिटेड के प्रस्तावित कॉम्बिनेशन को मंजूरी दे दी गई है. हालांकि इससे पहले CCI ने इसको लेकर चिंता जताई थी. CCI ने कहा था कि इससे विज्ञापनदाताओं (Advertisers)को नुकसान होगा.

कंपनी के बोर्ड में कुल 10 लोग होंगे

दरअसल, मुकेश अंबानी की कंपनी वायकॉम18 और वॉल्ट डिज्नी की स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच मर्जर का एलान इसी साल जनवरी महीनें में किया गया था. इस मर्जर से बनने वाली यूनिट देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी होगी. इस डील में रिलायंस की हिस्सेदारी 63.16 प्रतिशत और वॉल्ट डिज्नी की 36.84 प्रतिशत होगी. कंपनी के बोर्ड में कुल 10 लोग होंगे, रिलायंस के 5, डिज्नी के 3 और 2 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर शामिल होंगे.

लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channelहर पल आपके साथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?