Kedarnath Helicopter Crash : उत्तराखंड के केदारनाथ से गौचर के बीच भीमबली के पास एक हेलिकॉप्टर हासदा हो गया. इस हादसे में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं हैं.
31 August, 2024
Kedarnath Helicopter Crash : उत्तराखंड के केदारनाथ में भीमबली के पास एक हेलीकॉप्टर हादसा हो गया. हेलीकॉप्टर से लिफ्ट करके ले जाया जा रहा दूसरा हेलीकॉप्टर गिर गया. इससे कोई जन हानि नहीं हुई है, हालांकि एमआई 17 क्रिस्टल हेलीकाप्टर मंदाकिनी नदी में समा गया. इसी साल 24 मई को लैंडिंग के दौरान क्रिस्टल हेलीकाप्टर हादसा हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार, केदारनाथ धाम से क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलीकाप्टर को लेकर आ रहे एमआई 17 से छटककर हेलीकॉप्टर केदारनाथ की पहाड़ियों से होकर मंदाकिनी नदी में समा गया. घटना का यह दृश्य देखकर लोगों की चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि इस क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर के सभी जरूरी पार्ट्स पहले ही निकाल दिए गए थे.
एमआई 17 से किया जा रहा था रेस्क्यू
घटनाक्रम के अनुसार, शनिवार सुबह क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलीकॉप्टर का एमआई 17 से रेस्क्यू किया जा रहा था. इस दौरान कुछ दूर पहुंचने पर सेना के हेलीकॉप्टर एमआई 17 से छटककर क्रिस्टल हेलीकाप्टर की पहाड़ियों से होकर मंदाकिनी नदी में समा गया. जिसने भी यह घटना देखी, वह जोर जोर से चिल्लाने लगा. बताया जा रहा है कि इस खराब हेली के सभी जरूरी पार्ट पहले ही निकाल दिए गए थे
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
