Home राष्ट्रीय केरल के पलक्कड़ में RSS की समन्वय बैठक हुई शुरू, सरसंघचालक रहे मौजूद; विभिन्न मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

केरल के पलक्कड़ में RSS की समन्वय बैठक हुई शुरू, सरसंघचालक रहे मौजूद; विभिन्न मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

by Sachin Kumar
0 comment
RSS coordination meeting started Palakkad Kerala mohan bhagwat Various issues discussed

RSS Palakkad Kerala Meeting : केरल के पलक्कड़ में RSS की तीन दिवसीय की शुरूआत हो गई है. इस मीटिंग में संगठन के कार्यकर्ता देश के तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे और एक-दूसरे से अपने अनुभव को भी शेयर करेंगे.

31 August, 2024

RSS Palakkad Kerala Meeting : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक की शुरूआत केरल के पलक्कड़ में हो गई है. तीन दिवसीय बैठक 2 सितंबर तक चलनी वाली है और बताया जा रहा है कि इस दौरान देश के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosabale) सहित संघ के सभी छह सह सरकार्यवाह और अन्य अखिल भारतीय पदाधिकारी उपस्थित हैं. बता दें कि मीटिंग की आधिकारिक शुरूआत RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Dr. Mohan Bhagwat) कर रहे हैं.

कार्यकर्ता एक-दूसरे से करेंगे संवाद

बैठक में RSS के पदाधिकारी, 300 स्वयंसेवक समेत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी शामिल हुए हैं.वहीं, बैठक के प्रारंभ में हाल ही में वायनाड में आए भूस्खलन और स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सहायता की जानकारी सभी प्रतिनिधियों को दे दी गई है. बैठक के माध्यम से RSS के कार्यकर्ता आपस में संवाद कर विचारों को आदान प्रदान करेंगे. इसके अलावा RSS की मीटिंग में देश के विभिन्न मुद्दों पर वर्तमान परिदृश्य, सामाजिक परिवर्तन के आयाम, महत्वपूर्ण घटनाओं और योजना के संदर्भ में चर्चा हो सकती है. बता दें कि RSS की तीन दिवसीय यात्रा वर्ष में एक बार जरूर आयोजित की जाती है.

संगठन के यह बड़े मंत्री रहे मौजूद

तीन दिवसीय बैठक में राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका शान्तका, प्रमुख कार्यवाहिका सीता अन्नदानम, वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष ले. विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार, महामंत्री बजरंग बागड़ा, जनरल (सेनि) वी. के. चतुर्वेदी, ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष नारायण भाई शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री आशीष चौहान, भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष हिरणम्य पण्ड्या, महामंत्री संगठन बी एल संतोष, आरोग्य भारती के अध्यक्ष डा.राकेश पंडित सहित 32 संघ प्रेरित विविध संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, विद्या भारती के अध्यक्ष रामकृष्ण राव, संगठन मंत्री एवं प्रमुख पदाधिकारी तथा सभी संगठनों की महिला प्रतिनिधि मौजूद रहे.

इनपुट- कमलेश सिंह

लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channelहर पल आपके साथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?