High alert in Kishtwar: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. जिले के दुर्गम क्षेत्रों में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान तेज कर दिया है.
High alert in Kishtwar: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. जिले के दुर्गम क्षेत्रों में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान तेज कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बर्फ से ढके चतरू क्षेत्र में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान को तेज कर दिया है ताकि जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को ट्रैक करके उन्हें मार गिराया जा सके. उन्होंने बताया कि चल रहे अभियान के दौरान राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा इसके दुरुपयोग से बचने के लिए सिंहपोरा, चिंगम और चतरू क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं. इस क्षेत्र में अभियान 18 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप मन्द्रल-सिंहपोरा के पास सोनार जंगल में भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें एक पैराट्रूपर शहीद हो गया और सात सैनिक घायल हो गए.
भागने में सफल रहे आतंकवादी
हालांकि आतंकवादी घने जंगल और दुर्गम इलाके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, लेकिन दो फीट से अधिक बर्फबारी के बावजूद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश जारी रखी. 22 जनवरी को माली दाना टॉप और 25 जनवरी को जंसीर-कंडीवार में सेना और आतंकवादियों के बीच दो और मुठभेड़ें हुईं, लेकिन आतंकवादी एक बार फिर घने जंगल में घुस गए. अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश का हवाला देते हुए बताया कि सिंहपोरा, चिंगम और चतरू में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का निलंबन 30 जनवरी को रात 11:59 बजे तक बढ़ा दिया गया है. चल रहे अभियान के बीच 23 जनवरी को इन क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं.
सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों तरफ से घेरा
निलंबन का आदेश जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) ने दिया था, जो दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन नियम, 2024 के तहत अधिकृत अधिकारी हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा हाई-स्पीड मोबाइल डेटा सेवाओं के संभावित दुरुपयोग को रोकने के लिए लिया गया है, जिससे सार्वजनिक व्यवस्था बिगड़ सकती है. दो संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले के सुरनकोट क्षेत्र में पज्जा मोरह, नबाना टॉप और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया है. संदिग्धों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. अधिकारियों ने बताया कि अब तक केवल कुछ ही लोगों को गिरफ्तार किया जा सका है और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था.
ये भी पढ़ेंः कठुआ में सुरक्षा बलों ने पाक आतंकी उस्मान को मार गिराया, गोला-बारूद और राइफल बरामद
News Source: Press Trust of India (PTI)
