Flood in Andhra Pradesh and Telangana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
Flood in Andhra Pradesh and Telangana: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. तेलंगाना के खम्मम जिले में 110 गांव जलमग्न हो गए हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित 17 हजार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. पीएम ने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मेरी फोन पर बात हुई है.
तेलंगाना में 10 लोगों की मौत
पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए केंद्र सरकार तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सहायता करेगी. बता दें कि तेलंगाना में बारिश के कारण 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि आंध्र प्रदेश में 8 लोगों की जान जा चुकी है . पिछले दो दिनों से आंध्र प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण कई जगहों पर, खासकर विजयवाड़ा और आसपास के इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गए हैं. दूसरी तरफ भारी बारिश के कारण आंध्र-तेलंगाना सीमा के पास गरिकापाडु में पालेरू पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण नेशनल हाइवे पर यातायात बाधित हो गया. कई लोगों ने सड़क पर सोकर ही रात बिताई.
1998 में आई थी ऐसी बाढ़
आंध्र प्रदेश में आई बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि विजयवाड़ा के कई हिस्सों में बाढ़ कारण 2.7 लाख से ज्यादा लोगों प्रभावित हो गए हैं. उन्होंने बताया कि रविवार रात को प्रकाशम बैराज से 9.7 लाख क्यूसेक बाढ़ का पानी छोड़ा गया. सीएम ने कहा कि इससे पहले 1998 में भी ऐसी बाढ़ आई थी.
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
