Telangana Andhra Pradesh Weather Forecast : तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बाढ़ को देखते हुए NDRF की 26 टीमों को तैनात किया गया है.
02 September, 2024
IMD Rain Forecast : उत्तर भारत में मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ी है तो दक्षिण के साथ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है. भारी बारिश (IMD Rain Forecast) के चलते तेलंगाना और पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में हालात बदतर हो गए हैं. बाढ़-बारिश से बिगड़े हालात के चलते NDRF की 26 टीमें वहां तैनात हैं. अधिकारियों की मानें तो दोनों पड़ोसी राज्यों (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) में 12 टीमें पहले से ही तैनात हैं, जबकि और 14 टीमों को वहां भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि 14 टीमों में से 8 को देश भर से फ्लाइट से लाया गया है.
करीब दर्जन भर लोगों की मौत
लगातार दूसरे दिन दोनों राज्यों में मूसलाधार बारिश हुई. वहां करीब 10 और लोगों की मौत हो गई. कई इलाकों में बाढ़ और बारिश से पानी भर गया. दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारी ने बताया कि तेज बारिश और दक्षिण मध्य रेलवे नेटवर्क पर कई स्थानों पर पटरियों पर पानी भरने से 99 ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 54 का रूट बदल दिया गया. संबंधित अधिकारियों के मुताबिक, NDRF की टीमें फुलाने वाली नावों, खंभे और पेड़ काटने वाले औजारों और बेसिक मेडिकल इंस्ट्रूमेंट से लैस हैं, जिससे आपात स्थिति में हालात को संभाला सके.
उफान पर नदियां
बताया जा रहा है कि दोनों राज्यों में नदियां उफान पर हैं और राष्ट्रीय और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बलों ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों से हजारों लोगों को निकालकर राहत शिविरों में पहुंचाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से बात की और उन्हें बारिश और बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया.
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
