Home राष्ट्रीय J&K Elections : BJP की चौथी लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष का नाम, जानिए कौन सी सीट से लड़ेंगे चुनाव

J&K Elections : BJP की चौथी लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष का नाम, जानिए कौन सी सीट से लड़ेंगे चुनाव

by Rashmi Rani
0 comment
J&K Elections: State President's name in BJP's fourth list, know from which seat he will contest elections

Jammu Kashmir Assembly Elections 2024 : जम्मू-कश्मीर BJP प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को नौशेरा से टिकट दिया गया है.

Jammu Kashmir Assembly Elections 2024 : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. जम्मू-कश्मीर BJP प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को नौशेरा से टिकट दिया गया है. वहीं, ऐजाज हुसैन लाल चौक से चुनाव लड़ेंगे. लाल चौक, ईदगाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, नौशेरा और राजौरी सीट पर BJP ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.

किसे कहां से मिला टिकट

ईदगाह से आरिफ राजा, खानसाहिब से अली मोहम्मद मीर को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसी के साथ हीचरार-ए-शरीफ से जाहिद हुसैन को BJP ने टिकट दिया है. इसके अलावा राजौरी विधानसभा सीट से विवोध गुप्ता पर पार्टी ने भरोसा जताया है. ये सभी सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है.

कई नेताओं के बीच टिकट को लेकर नराजगी

बता दें कि जम्मू कश्मीर में BJP के कई नेताओं के बीच टिकट को लेकर नराजगी देखने को मिल रही है. शनिवार (31 अगस्त) जिला अध्यक्ष सहित दो नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही BJP कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ नराजगी जाहीर करने के लिए विरोध प्रदर्शन भी निकाला. मालूम हो कि 26 अगस्त को BJP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसके बाद से ही टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी BJP को कार्यकर्ताओं के नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का एक अक्तूबर को चुनाव होगा. आठ अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.

लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channelहर पल आपके साथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?