Haryana Assembly Elections 2024 : कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक में 34 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया है.
Haryana Assembly Elections 2024 : हरियाणा में 90 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में 34 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया है. एआईसीसी के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि बुधवार तक अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि विनेश फोगाट को लेकर चल रही अटकलों पर भी मंगलवार तक विराम लग जाएगा.
49 सीट का लिया गया जायजा
बाबरिया ने कहा कि सोमवार को सेंट्रल इलेक्शन कमेटी में 49 सीट पर जायजा लिया गया. सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, वेणुगोपाल भी मौजूद थे. इस बैठक में 34 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी गई है. इसके साथ ही 15 उम्मीदवारों के नाम को रिव्यू के लिए भेजा गया है और 22 एमएलए का नाम पर मुहर लग गई है. बाबरिया ने कहा कि अगली सीईसी मंगलवार शाम को होगी. सूत्रों के अनुसार इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा का भी नाम है.
चुनाव की तारीख में हुआ बदवाल
सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में इस बात पर फोकस किया गया कि कैंडिडेट की जीत की संभावना कितनी है, इसी अधार पर 34 उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा. इसके अलावा कई बार विधायक रह चुके विधायकों के प्रदर्शन पर भी कांग्रेस की नजर है. बता दें कि शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख को एक अक्टूबर से बढ़ाकर पांच अक्टूबर कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने इसको लेकर कहा कि यह फैसला बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
