Home राष्ट्रीय UP के हाथरस में हुआ भीषण सड़क हादसा, बस और वैन की टक्कर में 17 लोगों की हुई मौत

UP के हाथरस में हुआ भीषण सड़क हादसा, बस और वैन की टक्कर में 17 लोगों की हुई मौत

by Nishant Pandey
0 comment
UP के हाथरस में हुआ भीषण सड़क हादसा, बस और वैन में टक्कर; 12 लोगों की हुई मौत

Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा हाथरस के आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ.

07 September, 2024

Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा हाथरस के आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. जहां पर बस और वैन के बीच टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है. जबकि हाथरस में 11 और अलीगढ़ में पांच लोगों सहित कुल 16 लोगों का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस अधीक्षक (SP) निपुण अग्रवाल (Nipun Agarwal) ने कहा कि यह हादसा तब हुआ जब आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस ने वैन को ओवरटेक करने की कोशिश में पीछे से टक्कर मार दी. यात्री हाथरस से आगरा जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाने की बात कही है.

PM और CM ने हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने भी हाथरस में हुए इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?