Home Top News Vistara के उड़ान में बम की धमकी से हड़कंप, मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही फ्लाइट को किया गया डायवर्ट

Vistara के उड़ान में बम की धमकी से हड़कंप, मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही फ्लाइट को किया गया डायवर्ट

by Nishant Pandey
0 comment
Vistara के उड़ान में बम की धमकी से हड़कंप, मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही फ्लाइट को किया गया डायवर्ट- Live Times

Vistara Flight: मुंबई एयरपोर्ट से फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा की उड़ान में बम होने की धमकी से यात्रियों में हड़कंप मच गया.

07 September, 2024

Vistara Flight: मुंबई (Mumbai) हवाई अड्डे से फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा (Vistara) की उड़ान में बम होने की धमकी से यात्रियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद विमान को तुर्की के एरज़ुरम एयरपोर्ट (Erzurum Airport) पर डायवर्ट कर दिया गया था. एयरलाइन के चालक दल को विमान में बम होने की सूचना देने वाला एक नोट मिला था. विस्तारा ने कहा कि वह मुंबई-फ्रैंकफर्ट (Mumbai-Frankfurt) उड़ान के यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए एक वैकल्पिक विमान को भेजा जा रहा है. इसके साथ ही चालक दल के नए सदस्यों को भी भेजा जा रहा है. विस्तारा ने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि वैकल्पिक विमान के तुर्की हवाई अड्डे पर 12.25 बजे तक पहुंचने और 14.30 बजे तक सभी यात्रियों के साथ फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना होने की उम्मीद है.

एरज़ुरम हवाई अड्डे पर उतरा विमान

विस्तारा एयरलाइन ने बताया कि विमान को तुर्की के एरज़ुरम एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतारा गया. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. एपी की एक रिपोर्ट के अनुसार विमान में 247 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. विस्तारा एयरलाइन ने कहा कि ग्राहकों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें उन्हें जलपान और भोजन की पेशकश करना भी शामिल है.

ग्राहकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

विस्तारा एयरलाइन ने कहा कि विमान में बम की सूचना मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया. हम सुरक्षा जांच पूरी करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. विमानन कंपनी ने कहा कि विस्तारा एयरलाइन में ग्राहकों, चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?