Ganesh Chaturthi 2024: देशभर में गणेश चतुर्थी के जश्न की शुरुआत हो चुकी है. आज हम आपके लिए एक्ट्रेस सोनल चौहान से इन्सपायर्ड ऐसे पीले लहंगा-चोली लेकर आए हैं.
07 September, 2024
Ganesh Chaturthi 2024: गणेश जन्मोत्सव के जश्न की शुरुआत हो चुकी है. देशभर में 07 सिंतबर से 10 दिनों तक गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. इन दिनों पीला रंग पहनना बेहद शुभ माना जाता है क्योंकि यह रंग भगवान गणेश को बेहद प्रिय है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक्ट्रेस सोनल चौहान से इन्सपायर्ड ऐसे पीले लहंगा-चोली लेकर आए हैं, जो बप्पा के स्वागत के लिए एकदम परफेक्ट च्वाइस साबित हो सकते हैं.
प्रिंटेड लहंगा
इस येलो प्रिंटेड लहंगा चोली में सोनल चौहान कमाल लग रही है. गोल्डन बॉर्डर वाले इस लहंगा सेट के साथ उन्होंने मैचिंग शिफॉन दुपट्टा कैरी किया. वहीं, इस गोल्डन-ग्रीन चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स, मिनिमल मेकअप औऱ कर्ली ओपन हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया.
सेक्विन लहंगा
सोनल इस येलो शिफॉन लहंगा चोली में बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं. इस सेक्विन लहंगा सेट को उन्होंने फुल स्लीव्स चोली और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया. वहीं, गोल्डन चोकर, मांग टीका, लाइट मेकअप और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल ने सोनल के लुक में चार-चांद लगाए.
रॉ सिल्क लहंगा
एक्ट्रेस सोनल चौहान इस रॉ सिल्क लहंगा चोली में हमेशा की तरह सुंदर दिख रही हैं. फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगा सेट के साथ उन्होंने पीच कलर का नेच दुपट्टा कैरी किया. वहीं, पर्ल चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स, मिनिमल मेकअप और कर्ली ओपन हेयर स्टाइल ने सोनल की खूबसूरती को और बढ़ाया.
फ्लोरल लहंगा
इस येलो फ्लोरल लहंगा चोली में सोनल के चेहरे से नजर हटाना मुश्किल है. फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगे के साथ उन्होंने मैचिंग डीप नेक चोली और ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया. वहीं, व्हाइट पर्ल चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स, लाइट मेकअप और हाफ टाई हेयर स्टाइल ने सोनल के लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
