Home राष्ट्रीय विनेश फोगाट को लेकर महावीर फोगाट ने दिया बड़ा बयान, कहा – अभी राजनीति में नहीं रखना चाहिए था कदम

विनेश फोगाट को लेकर महावीर फोगाट ने दिया बड़ा बयान, कहा – अभी राजनीति में नहीं रखना चाहिए था कदम

by Rashmi Rani
0 comment
विनेश फोगाट को लेकर महावीर फोगाट ने दिया बड़ा बयान, कहा - अभी राजनीति में नहीं रखना चाहिए था कदम

Mahavir Phogat News : महावीर फोगाट ने कहा कि विनेश फोगाट को अभी राजनीति में कदम नहीं रखना चाहिए था.

Mahavir Phogat News : प्रसिद्ध कुश्ती कोच महावीर फोगाट का अपनी भतीजी विनेश फोगाट को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को अभी राजनीति में कदम नहीं रखना चाहिए था. 2028 में ओलंपिक स्वर्ण का लक्ष्य रखकर तैयारी करनी चाहिए था.

अब बच्चे अपने फैसले खुद लेते हैं – महावीर फोगाट

उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा थी कि वह अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें और 2028 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीते. मुझे लगता है कि उसे इस समय राजनीति में नहीं आना चाहिए था. मैं चाहता था कि वह कुश्ती जारी रखे. महावीर फोगाट ने कहा कि यह उनका फैसला है. इन दिनों बच्चे अपने फैसले खुद लेते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने हाल ही में विनेश फोगाट से बात की थी तो उनका राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं था. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि उनकी भतीजी ने यह कदम उठाने से पहले उनसे सलाह ली थी तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में मेरी कोई बात नहीं हुई थी. अगर होती तो मैं उसे इसके खिलाफ सलाह देता. लेकिन आजकल बच्चे अपने फैसले खुद लेते हैं.

BJP सत्ता में वापस आएगी

कांग्रेस के इस दावे पर कि BJP हरियाणा में सत्ता से बाहर हो जाएगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब आठ अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे, तो आप देखेंगे कि BJP सत्ता में वापस आएगी. बता दें कि महावीर फोगाट की बेटी ओलंपियन बेटी बबीता फोगाट साल 2019 में BJP में शामिल हुई थी. उन्होंने दादरी से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं, जिस चरण में उन्हें 50 किलोग्राम वर्ग के वजन में लगभग 100 ग्राम अधिक वजन पाए जाने के बाद पेरिस में अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद में उन्होंने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र BJP चीफ के बेटे की कार ने Nagpur में कई गाड़ियों को मारी टक्कर, 2 गिरफ्तार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?