Home Religious दूसरे दिन 3 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए रामलला के दर्शन

दूसरे दिन 3 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए रामलला के दर्शन

by Farha Siddiqui
0 comment
3 lakh devotees visited Ramlala

24 January 2024

कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

राम मंदिर में कपाट खुलने के दूसरे दिन 3 लाख से ज्यादा भक्तों ने रामलला के दर्शन किए। आज मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। जिसे देखते हुए पुलिस ने खास इंतजाम किए थे।

इस बीच आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने लोगों से दो हफ्ते बाद अयोध्या आने की अपील की है। उन्होनें कहा कि, हम बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों से अपील करते हैं, कि वो दो हफ्ते बाद अयोध्या आने का कार्यक्रम बनाएं। मंदिर के आसपास पुलिस अधिकारी भी लगातार अनाउंसमेंट करते रहें, ताकि लोगों को सचेत किया जा सके।

आपको बता दें कि मंगलवार को लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई थी, कि उसे काबू करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फिर कल जैसे हालात न बनें, इसलिए आज भी ज्यादा फोर्स लगाई गई। वही मंदिर के अंदर कोई भी समान ले जाने पर रोक लगा दी गई। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कुछ बदलाव भी किए है। मंदिर के अंदर और बाहर करीब 1000 जवानों को तैनात कर दिया गया है।

यहां भी पढ़ें – पूजा-पाठ, त्योहारों, आरतियों और धर्म से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। धार्मिक विधियाँ की पूरी जानकारी एक जगह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?