Home व्यापार Indian Market: चीन को पछाड़ कर भारतीय बाजारों ने किया कमाल, आसपास भी नहीं पहुंचे चीनी बाजार

Indian Market: चीन को पछाड़ कर भारतीय बाजारों ने किया कमाल, आसपास भी नहीं पहुंचे चीनी बाजार

by Divyansh Sharma
0 comment
Indian Market, Live Times

Indian Market Update: पिछले 5 सालों में भारतीय इक्विटी ने लगातार 15 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, चीन में यह रिटर्न जीरो या नकारात्मक रहा है.

Indian Market Update: भारतीय बाजारों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. पिछले 5 सालों में भारतीय इक्विटी ने लगातार 15 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

वहीं, चीन में यह रिटर्न जीरो या नकारात्मक रहा है. दावा यह भी किया गया कि भारत के लिए वित्त वर्ष 2024 बहुत अच्छा रहा है.

SEBI (Securities and Exchange Board of India) के सदस्य अनंत नारायण ने इसे सोने पे सुहागा करार दिया है.

‘Indian Market ने दिया 28 प्रतिशत का रिटर्न’

दरअसल, सोमवार को निवेशक जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की गई. इस अवसर पर अनंत नारायण ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में चीन के बाजारों के बारे में बहुत चर्चा हुई हैं.

वहीं, पिछले पांच सालों में भारतीय बाजारों ने लगातार लगभग 15 प्रतिशत प्रतिशत का रिटर्न दिया है. उन्होंने दावा किया कि चीनी बाजार इसके आसपास भी नहीं है. उन्होंने दावा किया कि चीनी में इस तरह के रिटर्न जीरो हैं.

वहीं, हांगकांग में तो यह नकारात्मक रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के लिए वित्त वर्ष 2024 बहुत अच्छा रहा है. उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2024 में बेंचमार्क इंडेक्स (स्टॉक) ने 28 प्रतिशत और अस्थिर स्टॉक्स ने 10 प्रतिशत का रिटर्न दिया.

उन्होंने इस सोने पे सुहागा बताते हुए कहा कि यह दुनिया में सबसे अच्छा है कि कम जोखिम में बहुत अधिक रिटर्न मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका के बाद यूरोपीय बाजार में Amul दूध की एंट्री, GCMMF के MD जयन मेहता ने किया बड़ा एलान

‘निवेश से जुड़े जोखिमों के बारे जानना बहुत जरूरी’

अनंत नारायण ने इस बात का भी जिक्र किया कि इसके कुछ बुरे प्रभाव भी हैं. उन्होंने जार दिया कि इसे निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए और इसे एकतरफा रास्ता नहीं मानना ​​चाहिए.

हालांकि, उन्होंने इस बात की ओर इशारा किया कि बहुत से युवा डीमैट खाते खोलकर इस दौड़ में शामिल हो रहे हैं और इस पर उन्होंने कहा कि जोखिमों के बारे जानना बहुत जरूरी है.

कार चलाने का उदाहरण देते हुए कहा कि आर्थिक विकास के लिए और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक्सीलेटर को हल्का दबाना होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि हमें जोखिमों के बारे में भी जागरूक होने और जरूरत पड़ने पर ब्रेक दबाना भी आना चाहिए. उन्होंने बताया कि निवेश के कारण पिछले पांच वर्षों में 40 प्रतिशत छोटे और मध्यम आकार के शेयरों में 5 गुना की वृद्धि हुई है.

यह भी पढ़ें: EV गाड़ी खरीदने वालों को बड़ा झटका, खत्म हो जाएगी Subsidy! केंद्रीय मंत्री ने दिए संकेत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?