Home राज्यJharkhand झारखंड में BJP को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायकों समेत कई BJP नेता JMM में हुए शामिल

झारखंड में BJP को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायकों समेत कई BJP नेता JMM में हुए शामिल

by Rashmi Rani
0 comment
झारखंड में BJP को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायकों समेत कई BJP नेता JMM में हुए शामिल

Jharkhand Politics : BJP के तीन पूर्व विधायक लुईस मरांडी, कुणाल सारंगी और लक्ष्मण टुडू ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का दामन थाम लिया है.

Jharkhand Politics : झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका लगा है. BJP के तीन पूर्व विधायक लुईस मरांडी, कुणाल सारंगी और लक्ष्मण टुडू ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का दामन थाम लिया है. वहीं, दो दिन पहले तीम बार के BJP विधायक केदार हाजरा और आजसू पार्टी के उमाकांत रजक भी JMM में शामिल हो गए.

हेमंत सोरेन ने किया स्वागत

वहीं, लुईस मरांडी के JMM में शामिल होने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘हम पूर्व BJP उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता लुईस मरांडी जी का JMM परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं.’ बता दें कि लुईस मरांडी ने साल 2014 में दुमका से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 5,262 मतों के अंतर से हरा दिया था. लेकिन हेमंत सोरेन ने साल 2019 में जीत हासिल कर ली थी. हालांकि बाद में फिर उन्होंने इस सीट को छोड़ दिया था.

क्यों हुए BJP नेता नाराज ?

बता दें कि BJP और आजसू ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के जारी होते ही BJP नेताओं में नाराजगी देखने को मिली. ऐसा कहा जा रहा है कि दुमका सीट से BJP ने सुनील सोरेन को उम्मीदवार बनाए है. सुनील सोरेन को उम्मीदवार बनाए जाने से ही लुईस मरांडी नाराज हो गए और तब से ही उनके झामुमो में शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी. इसके बाद पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने BJP से इस्तीफा दे दिया. अपने
इस्तीफे में उन्होंने कहा कि दूसरे दलों से आए नेता BJP में हावी हो गए हैं. निष्ठावान कार्यकर्ता लगातार दल में उपेक्षित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Jharkhand Congress Candidates List: देखें कांग्रेस के 21 उम्मीदवारों के नाम

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?