Home राजनीति ‘मोदी की गारंटी’ सिर्फ एक जुमला- प्रियंका गांधी

‘मोदी की गारंटी’ सिर्फ एक जुमला- प्रियंका गांधी

by Farha Siddiqui
0 comment
मोदी की गारंटी सिर्फ एक जुमला, प्रियंका गांधी

30 January 2024

बेरोज़गारी पर प्रियंका का बीजेपी पर हमला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया। प्रियंका ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास देश के सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी का कोई समाधान नहीं है। उन्होनें कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ जैसी बातें ‘सिर्फ जुमला’ हैं।

प्रियंका ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें बड़ी तादात में लोग इजराइल में नौकरी पाने के मकसद से कतारबद्ध नजर आ रहे हैं।

प्रियंका ने कहा, “अगर कहीं पर युद्ध के हालात हैं, तो सबसे पहले हम अपने नागरिकों को वहां से बचाकर, वापस अपने वतन लाते हैं। बेरोजगारी ने आज ये हाल कर दिया है, कि देश की सरकार हजारों असहाय और मजबूर युवाओं को युद्धग्रस्त इजराइल जाकर ये खतरा उठाने से भी बचा नहीं रही”। उन्होंने दावा किया कि इसी से पता चलता है कि चुनावों में ‘5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था’, ‘सालाना दो करोड़ रोजगार’ और ‘मोदी की गारंटी’ जैसी बातें ‘‘सिर्फ जुमला’’ हैं।

कांग्रेस महासचिव ने सवाल उठाया कि, “अपने देश में इन्हें रोजगार क्यों नहीं मिल रहा? लंबी-लंबी कतारों में दो-दो दिनों से खड़े युवा क्या हमारे देश के बच्चे नहीं हैं, कि हम इन्हें ख़ुशी से इतने भयानक युद्ध के बीच भेजने को तैयार हैं?”

उन्होंने कहा, “गौर कीजिए, कितनी चालाकी से सरकार इसे देश के युवाओं का व्यक्तिगत मसला बना रही है”। प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि सरकार की इसमें क्या भूमिका है? उन्होंने सवाल किया कि भारत सरकार ने युद्धग्रस्त इजराइल को भारतीय युवाओं की बलि लेने की मंजूरी किस आधार पर दी है? उन्होंने कहा, ‘‘हमारे इन युवकों के जान-माल की रक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? भगवान न करे अगर किसी के साथ कोई दुर्घटना हो गई तो किसकी जिम्मेदारी होगी’’?

उन्होंने कहा, ”आज भारत का असली मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है। भाजपा सरकार के पास इसका कोई हल नहीं है। देश के युवा अब यह बात समझ रहे हैं”।

ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?