Home राजनीति BJP में शामिल होने की अटकलों पर बोले कमलनाथ

BJP में शामिल होने की अटकलों पर बोले कमलनाथ

by Rashmi Rani
0 comment
Kamal Nath spoke on speculations

3 Feb 2024

कोई किसी भी पार्टी में हो सकता है शामिल

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर कई दिनों से चर्चा तेज थी कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अब कमलनाथ ने खुद इन अटकलों पर विराम लगा दिया है । कमलनाथ ने कहा कि उनके बीजेपी में शामिल होने की बात अफवाह है । इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राजनेता किसी भी संगठन से जुड़े रहने के लिए स्वतंत्र हैं । उन्होंने कहा कि कोई किसी भी पार्टी से जुड़ सकता है । हालांकि उन्होंने पाला बदलने की अटकलों को खारिज कर दिया है ।

अफवाहें तो बहुत सारी हैं

कमलनाथ ने कहा कि अफवाहें तो बहुत सारी हैं, उस पर क्या कहा जा सकता है । वहीं, जब उनसे पूछा गया कि आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों पर सभी निर्णय पार्टी लेती है । उम्मीदवारों का चयन उनके जीतने की क्षमता के आधार पर किया जाएगा ।

प्रधानमंत्री से की थी मुलाकात

आपको बता दें कि गुरूवार को कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी । उन्हें 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में आमंत्रित किया गया है । उनके इस मुलाकात के बाद कमलनाथ की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। वहीं, उन्होंने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के न शामिल होने पर उनकी आलोचना की थी।

यह भी पढ़ें: ताज़ा पॉलिटिक्स अपडेट्स हिंदी, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स, राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?