10 February 2024
समाजवादी पार्टी पर सीएम योगी का तंज
उत्तर प्रदेश के विधानसभा में बजट सत्र के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा है। सीएम योगी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के शासन में उत्तर प्रदेश एक ‘विफल’ राज्य था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शासन में प्रदेश एक सुरक्षित राज्य बन गया है।
सदन में चर्चा करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जयंत सिंह चौधरी की सपा से बढ़ती दूरियों को लेकर इशारा किया। और कहा कि हम सोच रहे थे कि बजट भाषण में किसानों की बात आएगी तो अखिलेश चौधरी चरण सिंह को याद करेंगे लेकिन उन्होंने नहीं किया। कोई सपा के साथ आने को तैयार नहीं है क्योंकि सबको मालूम है कि पता नहीं ये कब किसको धोखा दे दें।
अखिलेश ने बजट को बताया था बेकार
अखिलेश यादव के बजट को ‘बड़ा’ और बेकार बताने की टिप्पणी पर सीएम योगी ने कहा कि हो सकता है कि नेता प्रतिपक्ष को बजट के साइज को लेकर ऑब्जेक्शन हो क्योंकि यह सबसे बड़ा बजट है।
सीएम योगी ने कहा कि इस साल का बजट 2012 की तुलना में तीन गुना ज्यादा है। बजट का साइज बड़ा सिर्फ एक्सपेंस के विजन से नहीं बल्कि प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप है। मुख्यमंत्री ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट विकसित उत्तरप्रदेश की परिकल्पना को साकार करने वाला बजट बनेगा।
ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
