Home राज्यDelhi दिल्ली में कच्ची कॉलोनी वालों को मिला एक और मौका, LG ने PM उदय स्कीम की बढ़ाई तारीख

दिल्ली में कच्ची कॉलोनी वालों को मिला एक और मौका, LG ने PM उदय स्कीम की बढ़ाई तारीख

by Sachin Kumar
0 comment
LG extended the date of PM Uday scheme

Delhi LG VK Saxena : 283 संपत्तियों को सब-रजिस्ट्रार की तरफ से रजिस्टर्ड किया गया है, जिसके माध्यम से संपत्ति धारकों को अंतिम ओनरशिप राइट्स प्राप्त हुआ.

Delhi LG VK Saxena : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) को पीएम उदय स्कीम के लिए सिंगल विंडो विशेष शिविरों को मार्च 2025 तक बढ़ाने का निर्देश दिया है. आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बीते 8 दिनों में करीब 20 हजार लोगों की तरफ से शिविर में हिस्सा लिया, जिसके बाद यह निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 30 नवंबर से 29 दिसंबर तक तक हर हफ्ते अनधिकृत कॉलोनियों में 10 केंद्रों पर यह ऐसे शिविर आयोजित किए गए थे.

283 संपत्तियों को किया गया रजिस्टर्ड

एक बयान में कहा गया है कि इन 8 दिनों के दौरान 1,152 हस्तांतरण Deeds/प्राधिकार जारी की गईं और 283 संपत्तियों को सब-रजिस्ट्रार की तरफ से रजिस्टर्ड किया गया है, जिसके माध्यम से संपत्ति धारकों को अंतिम ओनरशिप राइट्स प्राप्त हुआ है. वीके सक्सेना ने प्रधानमंत्री – दिल्ली आवास अधिकार योजना (पीएम-उदय) में अनधिकृत कॉलोनियों की प्रगति की लगातार समीक्षा बैठक की थी. इसके अलावा लाल फीताशाही, विभिन्न विभागों का लोगों की तरफ से चक्कर लगाने के बाद लोगों का परेशान हो जाना और दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग की ओर से अड़ियल रवैये की वजह से योजना को सफल बनाने में काफी बाधाएं पैदा हुई थीं.

सक्रिय भागीदारी करने का दिया निर्देश

एलजी के बयान में कहा गया है कि उपराज्यपाल ने नवंबर के महीने में कार्यक्रम की बैठक में समीक्षा के बाद DDA को निर्देश दिया गया था कि वह अनधिकृत कॉलोनियों में विशेष शिविर लगाए और लोगों के दरवाजे पर जाकर उनकी सक्रिय भागीदारी को पूरी तरह से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.

यह भी पढ़ें- I.N.D.I.A. ब्लॉक से बाहर होगी कांग्रेस? AAP ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- दूसरे दलों से करेंगे बात

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?