15 Feb 2024
नवाज शरीफ की बेटी सीएम पद के लिए नामित
पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी को झटका लगा है। दरअसल, पंजाब की प्रांतीय विधानसभा में समर्थित 3 निर्दलीय सदस्य विपक्षी दल में शामिल हो गए हैं, तो वहीं नवाज शरीफ की पार्टी निर्वाचित 8 और निर्दलीय सदस्यों और नेशनल असेंबली में निर्वाचित 1 सदस्य को अपने पाले में लाने में कामयाब रही है। इससे नेशनल असेंबली में सीटों की संख्या 80 और पंजाब असेंबली में 150 से ज्यादा हो गई है।
3 नेता विपक्षी दल में हुए शामिल
प्रांतीय विधानसभा में निर्वाचित पीटीआई समर्थित तीन सदस्यों- सरदार अवैस द्रशिक, जाहिद इस्माइल भट्टा और हाफिज ताहिर कैसरानी के साथ एक निर्दलीय सदस्य गजनफार अब्बास चीना ने लाहौर में अलीम से मुलाकात की। आईपीपी में शामिल होने की घोषणा की। अलीम ने दावा किया कि प्रांतीय विधानसभा में पीटीआई के समर्थित 10 से 15 सदस्यों का एक समूह जल्द ही आईपीपी में शामिल होगा और वो उनके संपर्क में है।
वहीं, पंजाब में पीएमएल-एन ने नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को सीएम पद के लिए नामित किया है। पंजाब विधानसभा में पीटीआई समर्थित 3 सदस्यों ने अलीम खान की आईपीपी से हाथ मिला लिया है।
आईपीपी बढ़ा रही अपने उम्मीदवार
जानकारी के मुताबिक आईपीपी के प्रमुख जहांगीर खान तारीन के इस्तीफे के बाद अलीम ही पार्टी का कामकाज संभाल रहे हैं। अलीम कथित तौर पर पंजाब में अपनी संख्या बढ़ाने के लिए पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
