18 Feb 2024
ADG और DIG को पद से हटाया
पश्चिम बंगाल सरकार ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में जारी हिंसा के बीच बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। जिन दो पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ है। उनके अधिकार क्षेत्र में यह अशांत क्षेत्र पड़ता है। स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं पर यौन उत्पीड़न और पुलिस पर निष्क्रियता के आरोपों के बाद राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। इस मामले में पुलिस ने टीएमसी नेता शिबू हाजरा को भी गिरफ्तार किया है।
भास्कर मुखर्जी को किया गया नियुक्त
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुमित कुमार को बारासात रेंज के डीआईजी पद से हटाकर उन्हें डीआईजी (सुरक्षा) के तौर नियुक्त किया है। इन ट्रांसफर को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि सुमित कुमार की जगह DIG (मालदा रेंज) भास्कर मुखर्जी को नियुक्त किया गया है।
संदेशखाली हिंसा को लेकर एक्शन
सुमित कुमार का ट्रांसफर उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में हिंसा की हाल में हुई घटनाओं के बाद किया गया, लेकिन राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि ये रुटीन फेरबदल है। बंगाल सरकार ने एडीजी और आईजीपी, यातायात और सड़क सुरक्षा सुप्रतिम सरकार को दक्षिण बंगाल का नया एडीजी और आईजीपी नियुक्त किया है। जबकि एडीजी और आईजीपी (वेस्टर्न रीजन) त्रिपुरारी अथर्व को राज्य एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) का नया एडीजी नियुक्त किया गया है। एडीजी बंगाल एसटीएफ अशोक कुमार प्रसाद को अथर्व की जगह नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
