18 Feb 2024
उपराष्ट्रपति के तौर पर पहली अरुणाचल यात्रा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अरुणाचल प्रदेश की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति 20 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश पहुंचेंगे। बता दें कि उपराष्ट्रपति के तौर पर धनखड़ की ये पहली यात्रा है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि उपराष्ट्रपति दूसरे आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा यहां इंदिरा गांधी पार्क में राज्य के 38वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 21 फरवरी को राजभवन में स्टेट अवॉर्ड सेरेमनी में भी शामिल होंगे।
इसी बीच राजधानी के डिप्टी कमिश्नर तालो पोटोम ने एक कार्यकारी आदेश जारी कर राजभवन के आसपास 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी है। आदेश के अनुसार किसी स्थान पर चार से ज्यादा व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी। हालांकि सरकारी अधिकारियों, सुरक्षा बलों और उस कार्यक्रम में इनवाइट लोगों को छूट दी गई है। धारा 144 21 फरवरी तक लागू रहेगी।
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
