Home राज्यBihar ‘तुम्हारे पिता को हम ही बनाए’, CM नीतीश ने तेजस्वी को बताया बच्चा, RJD नेता ने भी खोल दी कलई

‘तुम्हारे पिता को हम ही बनाए’, CM नीतीश ने तेजस्वी को बताया बच्चा, RJD नेता ने भी खोल दी कलई

by Divyansh Sharma
0 comment
Bihar, Bihar Assembly, Bihar Budget, Budget Session 2025, Nitish Kumar, Tejashwi Yadav,

Bihar Assembly Budget Session 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बच्चा बताते हुए कह दिया कि लालू यादव को उन्होंने ही मुख्यमंत्री बनाया था.

Bihar Assembly Budget Session 2025: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुराने फॉर्म में लौट चुके हैं. उन्होंने मंगलवार को RJD यानि राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को जमकर सुनाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बच्चा बताते हुए कह दिया कि लालू यादव को उन्होंने ही मुख्यमंत्री बनाया था. इससे पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए नया नारा दिया था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ अपनी कुर्सी की जुगाड़ में रहते हैं.

गठबंधन से हटने पर भी दिया जवाब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मगंलवार को बड़े-बड़े बयान दिए. उन्होंने तेजस्वी यादव से कहा कि तुम्हारे पिता को हम ही बनाए हैं. तुम्हारी जात वाले भी विरोध कर रहे थे. नीतीश कुमार ने दावा किया कि आपके जात वाले भी कहते थे लालू यादव को क्यों मुख्यमंत्री बना रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार में अति पिछड़ा-पिछड़ा को अलग करने पर लालू यादव विरोध कर रहे थे. तब मैंने कहा यह गलत बात है मैंने लालू यादव का उसी समय विरोध किया. उन्होंने RJD नेता से पूछा कि आप लोगों ने क्या काम किया, जो काम किया मैंने किया. आपने क्या किया है. उन्होंने गठबंधन से हटने पर बोला कि एक बार गड़बड़ किया तो हटाया. दूसरी बार गड़बड़ किया फिर से हटा दिया. मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान विपक्ष ने वॉक आउट कर दिया. इस पर भी नीतीश कुमार ने हमला बोला.

यह भी पढ़ें: UP में 2027 के चुनाव के लिए अभी से बिछने लगी सियासी बिसात, अखिलेश ने सेट किया एजेंडा

विपक्ष के वॉक आउट पर भी बोला हमला

विपक्ष के वॉक आउट के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देखिए यह लोग भाग गए. इन लोगों को कुछ समझ मे नहीं आता है. अगले चुनाव में इन लोगों को कुछ भी नहीं मिलेगा. देख लीजिएगा! इसके पहले तेजस्वी यादव और BJP कोटे से मंत्री बने नीतीश मिश्र में भी बहस हुई.

दरअसल तेजस्वी यादव परिवारवाद पर जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने नीतीश मिश्र के पिता जगन्नाथ मिश्रा का जिक्र किया. इस पर नीतीश मिश्र ने कहा कि मेरे पिता बरी हुए थे. नीतीश मिश्र ने तेजस्वी यादव से यहां तक कह दिया कि आप सदन के बाहर हमसे बहस कर लीजिए. हम तैयार है. तेजस्वी यादव के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा से साथ ही तू-तू मैं-मैं हुई. तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव की सरकार के कई लोग आज मलाई खा रहे थे. इस सम्राट चौधरी ने परिवार का आरोप लगाया.

जमकर हुई तू-तू मैं-मैं

तेजस्वी यादव- आपके पिता शकुनी चौधरी ने नीतीश कुमार के बारे में क्या-क्या बोला.
सम्राट चौधरी- आपके पिता ने मुख्यमंत्री और बिहार के बारे में क्या कहा .
तेजस्वी यादव- सम्राट चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह कह रहे हैं कि तेजस्वी नहीं, लालू पर अटैक करना है.
सम्राट चोधरी- आपके पिता ने बिहार को लूटा.
तेज प्रताप- इसपर तेज प्रताप भी खड़े होकर उंगली दिखाने लगे और BJP विधायकों को चेतावनी दी.
तेजस्वी यादव- अटल बिहारी वाजपेयी का सपना तभी सरकार होगा, जब BJP का मुख्यमंत्री होगा.
विजय सिन्हा- आपने ठीक से नहीं सुना. अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था सुशासन लाना है, नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनानी है.

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले नीतीश का ‘ब्रह्मास्त्र’, बजट में सभी वर्गों को साधा, जानें क्या है सियासी संदेश

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?