Home Latest News & Updates BHOPAL: नट-बोल्ट बनाने वाली अनब्रेको कंपनी में लगी भीषण आग, जान बचाकर भागे कर्मचारी

BHOPAL: नट-बोल्ट बनाने वाली अनब्रेको कंपनी में लगी भीषण आग, जान बचाकर भागे कर्मचारी

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
fire

इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित सीहोर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर खोकरी स्थित अनब्रेको कंपनी में शनिवार दोपहर 1 बजे भीषण आग लग गई.रोज की तरह शनिवार को भी फैक्ट्री में कई कर्मचारी काम कर रहे थे.

BHOPAL: इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित सीहोर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर खोकरी स्थित अनब्रेको कंपनी में शनिवार दोपहर 1 बजे भीषण आग लग गई.रोज की तरह शनिवार को भी फैक्ट्री में कई कर्मचारी काम कर रहे थे. जब आग लगी तो सभी कर्मचारी जान बचाकर बाहर भागे. आग की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. इस फैक्ट्री में नट बोल्ट बनाए जाते हैं. अगलगी से फैक्ट्री मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है.

कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहे थे आग के गुबार

सीहोर जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूरी पर इंदौर-भोपाल हाईवे किनारे खोखरी स्थित दीपक फास्टनर अनब्रेको कंपनी है. इस फैक्ट्री में नट-बोल्ट बनाए जाने का काम किया जाता है. फैक्ट्री में सीहोर, आष्टा, इछावर सहित भोपाल के बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करते हैं. शनिवार को दोपहर 1 बजे के करीब अचानक फैक्ट्री में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आग के गुबार कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहे थे. आगजनी की सूचना मिलते ही सीहोर जिला मुख्यालय से तीन फायर ब्रिगेड सहित आष्टा से आधा दर्जन से अधिक दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए.

बताया जा रहा है कि अनब्रेको कंपनी के आयल सेक्टर में आग लगी है. आगजनी की घटना के बाद से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. आगजनी की घटना के बाद से इंदौर-भोपाल हाईवे पर भी एहतियात बरती जा रही है. आने-जाने वाले वाहनों को धीमे-धीमे निकाला जा रहा है. फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी कि आग के गुबार ऊपर उठते नजर आ रहे हैं. आग का धुआं कई किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा था. फैक्ट्री के समीप ही किसानों के खेत भी हैं. आग बुझाने के लिए दमकलकर्मी जुटे हैं.

ये भी पढ़ेंः झारखंडः हजारीबाग में दिनदहाड़े NTPC के उप महाप्रबंधक की गोली मारकर हत्या, 6 हिरासत में, SIT गठित

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?