7 March 2024
रैली में लोगों का जबरदस्त उत्साह
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पहले महिलाओं के अधिकारों के लिए एक रैली निकाली । टीएमसी ने कहा कि रैली में लोगों का जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि बंगाल की अविश्वसनीय महिलाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं, इस दौरान संदेशखाली हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने बड़ी बात कह दी । उन्होंने कहा कि कुछ लोग संदेशखाली के बारे में फर्जी जानकारी फैला रहे हैं । बंगाल महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्य है । ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी नेता संदेशखाली के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं लेकिन अपनी पार्टी द्वारा शासित राज्यों में महिलाओं पर अत्याचार पर चुप हैं ।
बीजेपी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल की मंत्री और टीएमसी नेता शशि पांजा ने संदेशखाली हिंसा मामले में कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार वास्तव में ‘डबल स्टैंडर्ड’ है। उनके लिए यह सिर्फ कुछ पीआर स्टंट के लिए एक राजनीतिक मुद्दा है। उन्हें भारत में किसी भी महिला के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है । वहीं, बीजेपी नेता वनथी श्रीनिवासन ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी की सरकार पूरी तरह से वहां के माफिया समूह द्वारा चलाई जा रही है। संदेशखाली टीएमसी के एक स्थानीय नेता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसने प्रशासन का नियंत्रण पूरी तरह से अपने हाथ में ले लिया है ।
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
