Saiyaara Movie: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म की कहानी को लेकर उठे सवाल. इस फिल्म से की जा रही है सैयारा की तुलना. जाने क्या है पूरा सच.
Saiyaara Movie: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. महज दो दिनों में 45 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म ने दर्शकों को अपनी रोमांटिक और इमोशनल कहानी से बांध रखा है. हालांकि, सोशल मीडिया पर फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर बहस छिड़ गई है. यूजर्स का दावा है कि सैयारा की कहानी कोरियन फिल्म ‘A Moment To Remember’ से मिलती-जुलती है.
फिल्म की कहानी और प्लॉट पर उठे सवाल
फिल्म में अहान और अनीत की प्रेम कहानी दर्शकों को इमोशनल कर रही है. लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह कहानी बिल्कुल उसी तरह आगे बढ़ती है, जैसे 2004 की कोरियन फिल्म A Moment To Remember में दिखाया गया था. कई मोड़, भावनात्मक क्षण और यहां तक कि फिल्म का अंत भी काफी हद तक उस फिल्म से मेल खाता है. हालांकि अब तक फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी या प्रोडक्शन टीम की तरफ से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
So #SAIYAARA is a copy of this KOREAN FILM! (Read the synopsis)
— Chanduminati (@illuminatiGuyy) July 18, 2025
Mohit Suri has barely made any original film. pic.twitter.com/Oyqx3BgzVB
क्या फिल्म सच में है कॉपी?
सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट्स में मोहित सूरी को घेरा जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, “Saiyaara कोरियन फिल्म की कॉपी है. मोहित सूरी बहुत कम ही ओरिजिनल फिल्म बनाते हैं.” दूसरे यूजर का कहना है, “ज्यादातर पॉइंट और एंडिंग एक जैसी है.” वहीं किसी ने कहा, “मोहित सूरी और उनकी कोरियन फिल्मों के लिए दीवानगी तो पुरानी है. बता दें, ‘एक विलेन’ भी कोरियन फिल्म I Saw The Devil से इंस्पायर्ड थी.”
कोरियन फिल्म की रही थी बड़ी सफलता

सैयारा से जिस कोरियन फिल्म की तुलना हो रही है, A Moment To Remember, वह 2004 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन John H. Lee ने किया था और इसमें Son Ye-jin और Jung Woo-sung लीड रोल में थे. यह एक गहरी रोमांटिक फिल्म थी, जो एक युवा कपल की प्रेम कहानी के साथ अल्ज़ाइमर जैसी बीमारी के दर्द को भी दर्शाती है. इस फिल्म को IMDB पर 8.1 की उच्च रेटिंग मिली थी और यह उस दौर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग कोरियन फिल्म बन गई थी. जापान सहित कई देशों में फिल्म ने भारी सफलता हासिल की थी.
‘Saiyaara’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार
विवादों के बीच भी सैयारा की कमाई में कोई रुकावट नहीं आई है. फिल्म ने पहले ही दिन 21 करोड़ और दूसरे दिन 24 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. नए चेहरों – अहान पांडे (अनन्या पांडे के कज़िन) और अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री और इमोशनल सीन दर्शकों को जोड़ रहे हैं.
हालांकि सैयारा को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, लेकिन कहानी की मौलिकता पर उठते सवाल इसके लिए चुनौती बन सकते हैं. क्या यह फिल्म वाकई किसी कोरियन क्लासिक से प्रेरित है या यह केवल एक संयोग है? फिलहाल फिल्म मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है. लेकिन इतना तय है कि मौजूदा बॉक्स ऑफिस सफलता से सैयारा चर्चा में बनी हुई है, चाहे वजह तारीफ हो या तुलना.
यह भी पढ़ें: 93 करोड़ की हिट ‘रांझणा’ फिर लौटेगी बड़े पर्दे पर! इस बार बदलेगा क्लाइमेक्स, आएगी नई एंडिंग!
