Opposition On Monsoon Session : कल यानी 21 जुलाई से मॉनसून सत्र की शुरुआत होने वाली है लेकिन उसके पहले इंडिया गठबंधन ने ऑनलाइन बैठक करके सत्ता पक्ष को घेरने की योजना बनाई है.
Opposition On Monsoon Session : इंडिया गठबंधन ने मॉनसून सत्र से पहले ऑनलाइन बैठक की है जिसमें उन्होंने संसद में उठाए जाने वाले सवालों पर चर्चा किया है. इस बैठक में सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी की गई है. इसमें विपक्ष पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, और ट्रंप के सीजफायर कराने वाले दावों पर सरकार से जवाब मांगेगा. इस बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी एकता पर जोर दिया, जबकि उद्धव ठाकरे ने पहलगाम को लेकर खुफिया एजेंसियों की विफलता पर बात की है. बता दें कि ये बैठक लोकसभा चुनाव के बाद विपक्ष की पहली बैठक है.
उद्धव ठाकरे ने खुफिया एजेंसियों पर उठाए सवाल
गौरतलब है कि इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सत्र के दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं को एकसाथ रहने की अपील की. इस बीच उन्होंने कहा कि विपक्षी बिखराव का फायदा सत्ता पक्ष उठा सकता है. ऐसे में हमें एकसाथ होकर काम करना चाहिए और सरकार से सवाल करना चाहिए और पीएम से जवाब लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान को लेकर ट्रंप का एक और दावा, कहा- मुझे लगता है पांच विमान मार गिराए
इस मीटिंग उद्धव ठाकरे भी शामिल हुए थे, जिन्होंने अपनी बात रखते हुए पहलगाम हमले का जिक्र किया और और इंटेलिजेंस पर बड़े सवाल खड़े किए. इन्होंने आगे कहा कि अभी तक हमला करने वाले आतंकी पकड़े नहीं गए. ये बड़ा मसला है.
किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
बैठक में कुल 24 दल शामिल हुए थे. इस दौरान सभी दलों ने पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के मामले में सेना के शौर्य को सलाम करते हुए सरकार से इन मुद्दों पर जवाब मांगेगी. वहीं, TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पहलगाम मुद्दे के हर स्तर पर हम विपक्ष का साथ देने का एलान किया.
यह भी पढ़ें: ट्रंप का फिर मीडिया पर फूटा गुस्सा, वॉल स्ट्रीट जर्नल पर गिरी गाज; दायर किया मुकदमा
