Gold Rate Fall : बीते कुछ दिनों में लगातार गोल्ड की कीमतों में इजाफा हो रहा था लेकिन इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए एक बार फिर इसमें गिरावट आई है.
Gold Rate Fall : बीते कुछ दिनों से गोल्ड की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी. वह लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा था.
लेकिन अब इजरायल-ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच इनकी कीमतों में गिरावट आई है. जहां एक ओर सोमवार के दिन गोल्ड की कीमत 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा लेकिन अचानक इसमें गिरावट आने लगी और देखते ही ये 1400 रुपये से ज्यादा सस्ता हो गया.
कितनी हुई गोल्ड की कीमत?
सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी नजर आई थी. बढ़ती कीमतों के चलते ये अपने सबसे हाई लेवल 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. लेकिन इसके बाद से इनमें गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ वो रूका नहीं. इस कड़ी में सोने का भाव1.42 प्रतिशत यानी 1426 रुपये गिरकर 98,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया है.
घरेलू मार्केट में ये है कीमत
वहीं, अगर घरेलू बाजार की बात करें तो 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड रेट 99,370 रुपये था. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 96,990 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. इसके साथ ही 20 कैरेट गोल्ड 88,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था, तो वहीं, 18 कैरेट गोल्ड 80,490 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट गोल्ड रेट 64,100 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमतों पर बिक रहा था.
इस तरह चेक करें सोने की शुद्धता
वहीं, सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है. वहीं, कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी यूज करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क लिखा होता है. 24 कैरेट सोने के ज्वेलरी पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है.
यह भी पढ़ें: Share Market : ईरान पर हमले के बाद से डगमगाया बाजार, ये है सबसे बड़ी वजह; दुनियाभर पर दिखा असर