Home Latest News & Updates कश्मीर से दिल्ली तक रोज़ाना चलेगी रैपिड कार्गो ट्रेन, सेब, केसर व पश्मीना अब आसानी से पहुंचेंगे देशभर तक

कश्मीर से दिल्ली तक रोज़ाना चलेगी रैपिड कार्गो ट्रेन, सेब, केसर व पश्मीना अब आसानी से पहुंचेंगे देशभर तक

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
rapid cargo train

Kashmir-Delhi goods train: पहले वर्ष में मालगाड़ी पायलट आधार पर चलेगी, जिसमें मार्ग के दोनों छोर पर जम्मू और कश्मीर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंधन किया जाएगा.

Kashmir-Delhi goods train: कश्मीर से दिल्ली तक रोज़ाना रैपिड कार्गो ट्रेन चलेगी. व्यापारियों को नया विकल्प मिलेगा. रेलवे बोर्ड ने बुधवार को कश्मीर से दिल्ली तक संयुक्त पार्सल उत्पाद-रैपिड कार्गो (JPP-RCS) ट्रेन को मंजूरी दे दी, ताकि फल और हस्तशिल्प विक्रेताओं को देश भर में अपने उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए एक भरोसेमंद विकल्प प्रदान किया जा सके. उत्तर रेलवे के जम्मू डिवीजन ने एक बयान में कहा कि आठ पार्सल वैन के साथ एक एसएलआर (सीटिंग कम लगेज रेक) वाली यह ट्रेन कश्मीर के बडगाम रेलवे स्टेशन से दिल्ली के आदर्श नगर तक रोजाना चलेगी. अपने संचालन के पहले वर्ष में मालगाड़ी पायलट आधार पर चलेगी, जिसमें मार्ग के दोनों छोर पर जम्मू और कश्मीर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंधन किया जाएगा.

23 घंटे में पहुंचेगी दिल्ली

जम्मू डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर विवेक कुमार ने कहा कि जेपीपी-आरसीएस का लक्ष्य रेलवे के माध्यम से माल परिवहन को बढ़ावा देना है. इस संबंध में वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया कि इस ट्रेन के संचालन से कश्मीर के व्यापारियों को बहुत लाभ होगा. उनके उत्पाद कम खर्च में देशभर में पहुंच सकेंगे. देश के कोने-कोने तक सेब, केसर, अखरोट, पश्मीना शॉल, कालीन और अन्य हस्तशिल्प जैसी वस्तुओं की पहुंच सुगम हो जाएगी. यह ट्रेन लगभग 23 घंटे में दिल्ली पहुंच जाएगी, जो बडगाम से सड़क परिवहन की तुलना में तेज़ है. साम्बा ज़िले के बारी ब्राह्मणा स्टेशन पर माल उतारने और चढ़ाने की सुविधा उपलब्ध होगी.

खुलेंगे रोज़गार के नए अवसर

बयान में कहा गया है कि इस पहल का उद्देश्य कूरियर व्यवसाय में रेलवे की हिस्सेदारी बढ़ाना और ग्राहकों को एक कुशल, विश्वसनीय और किफायती विकल्प प्रदान करना है. इसके अतिरिक्त इसका मुख्य लक्ष्य घाटी से बाहर ताज़े और सूखे मेवों और हस्तशिल्प सहित अनूठे उत्पादों को उजागर करना और देश-विदेश में उनके विपणन को प्रोत्साहित करना है. इस सुविधा से व्यापारी वर्ग बहुत कम समय में अपना माल अपने गंतव्य तक पहुंचा सकता है. यह सड़क यातायात की तुलना में एक किफायती विकल्प साबित होगा. इससे जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को लाभ होगा और रोज़गार के नए स्रोत भी खुलेंगे.

ये भी पढ़ेंः Attack on Delhi CM: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला! कौन है शख्स, जिसने की ये हरकत?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?