Home Business मोटर व्हीकल के बाजार में हुआ इजाफा, खुदरा बिक्री में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी

मोटर व्हीकल के बाजार में हुआ इजाफा, खुदरा बिक्री में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी

by Live Times
0 comment
motor vehicle retail sales

Motor Vehicle Business : वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर दो प्रतिशत की वृद्धि हुई और ये 90,707 इकाई पर पहुंच गई.

08 May, 2024

Motor Vehicle Business : भारत में वाहनों की खुदरा बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 22,06,070 इकाई हो गई. उद्योग निकाय फाडा ने बुधवार की जानकारी के अनुसार अप्रैल 2023 में कुल वाहन पंजीकरण 17,40,649 इकाई रहा था. यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने 16 प्रतिशत बढ़कर 3,35,123 इकाई हो गई, जबकि 2023 में इसी महीने ये 2,89,056 इकाई थी. इसी तरह अप्रैल में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 33 प्रतिशत बढ़कर 16,43,510 इकाई हो गया, जबकि अप्रैल 2023 में ये 12,33,763 इकाई था.

वाणिज्यिक वाहनों में 2 प्रतिशत वृद्धि

वहीं अप्रैल में वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर दो प्रतिशत की वृद्धि हुई और ये 90,707 इकाई पर पहुंच गई. वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर दो फीसदी की वृद्धि हुई और ये 90,707 इकाई पर पहुंच गई. दूसरी तरफ अप्रैल में तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 80,105 इकाई हो गई, जबकि ट्रैक्टरों की बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 56,625 इकाई रही.

नवरात्री और गुड़ी पड़वा पर हुई बिक्री

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि कि यात्री वाहन श्रेणी में सालाना आधार पर दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की गई, जिसे मॉडलों की बेहतर उपलब्धता और अनुकूल बाजार भावनाओं नवरात्रि और गुड़ी पड़वा जैसे त्योहारों से समर्थन मिला है. फाडा के अनुसार, उसने देश भर के 1,503 आरटीओ में से 1,360 से वाहन खुदरा आंकड़े जमा किए हैं.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री धर्म के नाम पर लोगों से वोट मांग रहे हैं, कपिल सिब्बल बोले- चुनाव आयोग कुछ नहीं कर रहा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00