नए यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) से प्रति मिनट 1.5 लाख से अधिक टिकट बुक होंगे, जबकि वर्तमान में प्रति मिनट 32,000 टिकट ही बुक होते हैं.
New Delhi: रेल मंत्रालय यात्रियों को विशेष सुविधा देने जा रहा है. अब मंत्रालय ने ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने का फैसला किया है. जिससे किसी कारणवश यदि यात्री का उस ट्रेन में आरक्षण नहीं हो पाता है तो उसे दूसरी ट्रेन में आरक्षण कराने का मौका मिल जाए और वह अपनी यात्रा कर सके. रेल मंत्रालय ने दूरदराज के स्थानों जैसे कस्बों व ग्रामीण इलाकों से यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा की बेहतर योजना बनाने में मदद करने के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए मौजूदा चार घंटे के बजाय आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने का फैसला किया है.
चरणबद्ध तरीके से लागू होगा बदलाव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के दौरान मंत्रालय ने हाल ही में यह निर्णय लिया. कहा गया है कि वैष्णव के मार्गदर्शन में अधिकारी मौजूदा 4 घंटे के बजाय ट्रेन खुलने से 8 घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने के लिए काम कर रहे हैं. बयान में कहा गया है कि दोपहर 2 बजे से पहले रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट पिछली रात 9 बजे तैयार किए जाएंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चरणबद्ध तरीके से इस बदलाव को लागू करने का निर्देश दिया है. इस कदम से प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों के लिए अनिश्चितता कम होगी. उन्होंने कहा कि प्रतीक्षा सूची की स्थिति पर पहला अपडेट पहले ही साझा किया जाएगा.
दूरदराज के यात्रियों को होगा फायदा
मंत्रालय ने कहा कि इससे लंबी दूरी की ट्रेनों को पकड़ने के लिए दूरदराज के स्थानों या प्रमुख शहरों के उपनगरों से यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा होगा. प्रतीक्षा सूची की पुष्टि नहीं होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए अधिक समय भी प्रदान करेगा. नए उन्नत यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) से प्रति मिनट 1.5 लाख से अधिक टिकट बुकिंग की अनुमति मिलेगी. यह वर्तमान पीआरएस में प्रति मिनट 32,000 टिकटों से लगभग पांच गुना अधिक होगा.
अपनी पसंद की सीट बुक कर सकेंगे यात्री
नए पीआरएस में यात्री अपनी पसंद की सीट बुक कर सकेंगे और किराया कैलेंडर देख सकेंगे. रेल अधिकारियों ने कहा कि इसमें मरीजों, दिव्यांगजनों और छात्रों के लिए सुविधाएं भी हैं. मंत्रालय ने कहा कि केवल प्रमाणित उपयोगकर्ताओं को 1 जुलाई से आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति होगी. मंत्रालय के अनुसार, ये उपाय रेलवे द्वारा अपनी प्रणालियों को आधुनिक बनाने तथा उन्हें अधिक नागरिक-अनुकूल बनाने के निरंतर प्रयासों को दर्शाते हैं.
ये भी पढ़ेंः तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव, 1 जूलाई से करना होगा ये काम; नहीं हो पाएगा घोटाला