Trendy Monsoon Fashion Clothes : मॉनसून दस्तक दे चुकी है. इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इस मौसम में लड़कियों के फैशन में भी चेंज आता है. इसके लिए हम कुछ खास लेकर आए हैं.
Trendy Monsoon Fashion Clothes : मॉनसून का महीना कई सारे बदलाव लेकर आता है. अपने खाने-पीने के टेस्ट से लेकर फैशन सेंस तक कई बदलाव देखने को मिलता है. ऐसे में आज हम आपके लिए मॉनसून में कैरी करने के लिए कई ट्रेंडी कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के आउटफिट को कैरी कर आप मॉनसून का डबल मजा उठा सकती हैं.
को-ऑर्ड सेट

मॉनसून का टाइम कुछ नया ट्राई करने के लिए बिल्कुल सही होता है. आप भी दीपिका पादुकोण की तरह को-ऑर्ड सेट के साथ जैकेट ट्राई कर सकती हैं. ये आपके लुक को और भी ज्यादा क्लासी बना देंगे.
स्कर्ट-टॉप

स्कर्ट-टॉप के जैकेट का फैशन मॉनसून के लिए बिल्कुल परफेक्ट होता है. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए डार्क कलर की लिपस्टिक लगाई है और बालों को खुला छोड़ा है.
यह भी पढ़ें: Tips To Remove Excess Oil : क्या आपके बाल भी हो रहे हैं ऑयली? इन टिप्स से दूर करें बालों…
कैजुअल लुक

एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस कैजुअल लुक में कहर ढा रही हैं. बारिश के टाइम में लाइट कलर के कपड़ों का क्रेज बढ़ जाता है. आप भी चाहें तो इस तरह के लुक को अपना सकती हैं.
टी-शर्ट

बारिश में फुल टी-शर्ट भी बड़े क्यूट लगते हैं. आप भी अनुष्का की तरह फुल-शर्ट के साथ बैगी जीन्स कैरी कर सकती हैं. ये आपको लुक को आकर्षित बनाएंगे और पहनने पर आरामदायक भी रहेंगे.
डेनिम

मॉनसून में फैशन ट्रेंड को कैरी करने के लिए आप डेनिम कैरी कर सकती हैं. वैसे तो डेनिम हर टाइम चलन में रहते हैं लेकिन मॉनसून के टाइम में आप इसे कंफर्टेबली स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Fatima Sana Shaikh Saree Look : फातिमा सना शेख के इंडियन लुक हैं थोड़ा हटके, नहीं हटेगी आपकी नजरें