Home Top News लोन हुआ सस्ता! रेपो रेट 0.25% घटा, मंहगाई से भी मिली राहत, RBI ने देश को दिया न्यू ईयर गिफ्ट

लोन हुआ सस्ता! रेपो रेट 0.25% घटा, मंहगाई से भी मिली राहत, RBI ने देश को दिया न्यू ईयर गिफ्ट

by Live Times
0 comment
RBI MPC Meeting

RBI MPC Meeting: RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग के बाद घोषणा की कि रेपो रेट में कमी की गई है और वित्त वर्ष 2026 में महंगाई दर भी कम होने की संभावना है.

5 December, 2025

RBI MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक नए साल से पहले ही देश को न्यू ईयर गिफ्ट दे दिया है. आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग के बाद घोषणा की कि रेपो रेट में कमी की गई है और वित्त वर्ष 2026 में महंगाई की दर भी कम होने की संभावना है. RBI ने इकोनॉमिक ग्रोथ को और मजबूत करने के लिए इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती करके इसे 5.25 परसेंट कर दिया है, जो इससे पहले 5.50 प्रतिशत थी. इस बदलाव से हाउसिंग, ऑटो और कमर्शियल लोन सस्ते होने की उम्मीद है.

5.25 प्रतिशत हुआ इंटरेस्ट रेट

इस फाइनेंशियल ईयर के लिए मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा करते हुए, RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने कहा कि मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने एकमत से शॉर्ट-टर्म लेंडिंग रेट या रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती करके इसे न्यूट्रल रखते हुए 5.25 परसेंट करने का फैसला किया है. रेट में यह कटौती कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित हेडलाइन रिटेल महंगाई के पिछले तीन महीनों से सरकार द्वारा तय 2 परसेंट के निचले बैंड से नीचे रहने के बाद हुई है.

जीडीपी में होगी बढ़ोतरी

सर्विसेज एक्सपोर्ट के मज़बूत बने रहने की उम्मीद है, जबकि मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, बाहरी अनिश्चितताओं से गिरावट का खतरा है. सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, RBI ने मौजूदा 2026-27 फाइनेंशियल ईयर के लिए ग्रोथ का अनुमान पहले के 6.8 परसेंट से बढ़ाकर 7.3 परसेंट कर दिया है. FY26 की तीसरी तिमाही के लिए, सेंट्रल बैंक ने अपने ग्रोथ अनुमान को 6.4% से बढ़ाकर 7.0% कर दिया. FY26 की चौथी तिमाही के लिए अनुमान को भी 6.2% से बढ़ाकर 6.5% कर दिया गया. इसी तरह, FY27 की पहली तिमाही के लिए अनुमान को 6.4% से बढ़ाकर 6.7% कर दिया गया, जबकि FY27 की दूसरी तिमाही के लिए ग्रोथ का अनुमान 6.8% लगाया गया है.

महंगाई दर में ढलान

इसके साथ ही महंगाई दर में भी RBI ने बड़ी राहत दी है. केंद्रीय बैंक ने घोषणा की है कि अगले फिस्कल ईयर, 2025-26 के लिए महंगाई सिर्फ 2.6 परसेंट रहने का अनुमान है, जो फरवरी में लगाए गए 4.2 परसेंट के अनुमान से काफी कम है. इसके अलावा, फिस्कल ईयर 2026 के आखिरी तीन महीनों में महंगाई 4 परसेंट और 2027 की पहली तिमाही में 4.5 परसेंट रहने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि आने वाला साल महंगाई के मामले में बहुत आरामदायक होगा, कीमतें ज़्यादा नहीं बढ़ेंगी और जेब पर बोझ कम होगा.

यह भी पढ़ें- हिचकोले खाती रुपये की नाव! रिकॉर्ड Low से वापसी, जानें क्यों चमका आज का मार्केट मूड

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?