Share Market Latest Update : लगातार हफ्ते भर की गिरावट के बाद आज यानी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है.
Share Market Latest Update : बीते एक हफ्ते से लगातार शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है. लेकिन आज यानी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की है. दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार करते दिखें. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 176.83 अंक की बढ़त के साथ 80,541.77 पर ट्रेड की शुरुआत की वहीं, निफ्टी ने 57.05 अंक के साथ 24,691.65 पर खुला और कारोबार करता दिखा. इस दौरान टाइटन, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, Kotak Bank, अल्ट्रासेमको के शेयरों में तेजी गेखी गई. वहीं, टाटामोटर्स और TECHM के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है.
सेंसेक्स-निफ्टी की अच्छी शुरुआत
शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही सेंसेक्स बढ़त के साथ 80,541.77 पर ओपन हुआ. इसके बाद से इसने कुछ समय में इसकी रफ्तार तेज हो गई और ये करीब 300 अंक से ज्यादा चढ़कर 80,677.82 के लेवल पर कारोबार करता हुआ नजर आया. वहीं दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स 24,691.95 पर ओपन होने के बाद से उछलकर 24,720.40 के लेवल पर पहुंच गया. इस दौरान करीब 430 कंपनियों के शेयर अपने पिछले बंद के मुकाबले बढ़त के साथ ग्रीन जोन में खुले, तो 256 शेयरों की ओपनिंग गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई.
कैसी थी कल बाजार की स्थिति
वहीं, अगर कल यानी सोमवार के कारोबारी दिन की बात करें तो भारतीय शेयर मार्केट सपाट बंद हुआ था. सेंसेक्स 61.52 अंक की गिरावट के साथ 80,364.94 और निफ्टी 50 19.80 अंक की फिसलन के साथ 24,634.90 पर कारोबार बंद किया था. सोमवार के दिन शेयर बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के एलान के बाद बाजार में मचा हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम; ग्लोबल मार्केट का ये है हाल
इन शेयर्स में आई थी बढ़त
इस दौरान सेंसेक्स के टाइटन, SBIN, ट्रेंट, BEL के टॉप शेयरों में बढ़त देखी गई थी. वहीं Axis Bank , Maruti , LT, ICICI Bank , Bharat Iartl के शेयरों में गिरालट आई थी. निफ्टी बैंक, निफ्टी 100, निफ्टी फिन सर्विसेस, निफ्टी मिडकैप 100 में उछाल देखी गई थी. वहीं निफ्टी स्मॉल कैप, निफ्टी ऑटो, निफ्टी आईटी गिरावट के साथ बंद हुई थी.
यह भी पढ़ें: Gold Price : लगातार बढ़ रहा है गोल्ड और चांदी का प्राइज, कीमत जान उड़ जाएंगे होश; पढ़ें डिटेल
