Home Top News त्योहार के रंग में डूबेगी मार्केट! इस दिन NSE-BSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें आगे का शेड्यूल

त्योहार के रंग में डूबेगी मार्केट! इस दिन NSE-BSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें आगे का शेड्यूल

by Preeti Pal
0 comment
त्योहार के रंग में डूबेगा भारत! क्या मार्केट भी लेगी ब्रेक? इस दिन NSE-BSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें आगे का शेड्यूल

Stock Market Holiday: अगर आप शेयर मार्केट इन्वेस्टर हैं, तो इस खबर पर ध्यान दें. इस हफ्ते आप एक दिन ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे. जानें कब और इसके पीछे का कारण.

26 August, 2025

Stock Market Holiday: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, या रोज़ाना ट्रेडिंग करते हैं, तो ज़रा ध्यान दें. दरअसल, इस बार 27 अगस्त, 2025 यानी बुधवार को देश के दोनों बड़े स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) बंद रहेंगे. इसकी वजह है, गणेश चतुर्थी का त्योहार, जो पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. गणेश चतुर्थी की छुट्टी की वजह से इस हफ़्ते निवेशकों को सिर्फ चार दिन का ही ट्रेडिंग सेशन मिलेगा. यानी मार्केट प्रेमियों को भी इस दिन अपने पोर्टफोलियो पर नज़र रखने से थोड़ा ब्रेक लेना पड़ेगा.

गणेशोत्सव पर क्यों बंद रहीत है मार्केट?

गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे देश में बड़े धूम-धाम के साथ मनाई जाती है. ऐसे में सिर्फ मंदिरों और घरों में ही नहीं, बल्कि फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स में भी छुट्टी होती है. यही वजह है कि 27 अगस्त को इक्विटी, डेरिवेटिव्स और करेंसी से लेकर कमोडिटी मार्केट तक सब बंद रहेंगे.

MCX और NCDEX का हाल

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) में पूरे दिन की छुट्टी नहीं रहेगी. यानी यहां लिमिटेड घंटों तक ट्रेडिंग हो सकती है. इसके अलावा NCDEX (नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज) पूरे दिन के लिए बंद रहेगा. बात करें स्टॉक मार्केट की अगली बड़ी छुट्टी की, तो ये 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन होगी. इस बार 2 अक्तूबर को ही दशहरा भी है.

छुट्टियों की लिस्ट

दो अक्टूबर और दशहरा की छुट्टी के बाद स्टॉक मार्केट 21 अक्टूबर-दिवाली (लक्ष्मी पूजन) को बंद रहेगी. हालांकि, दीवाली पर दिनभर मार्केट बंद रहेगी, लेकिन शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग होगी, जैसा कि हर साल होती है.

22 अक्टूबर- बलिप्रतिपदा

5 नवंबर- गुरु नानक जयंती

25 दिसंबर- क्रिसमस के दिन भी मार्केट बंद रहेगी.

बैंकों पर भी असर

सिर्फ स्टॉक एक्सचेंज ही नहीं, बल्कि कई राज्यों में 27 अगस्त को बैंक भी बंद रहेंगे. इसमें मुंबई, बेलापुर, नागपुर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पणजी और विजयवाड़ा जैसे शहर शामिल हैं. हालांकि, ये छुट्टी सभी राज्यों में लागू नहीं होगी. खैर, BSE के मुताबिक 27 अगस्त के दिन इक्विटी, करेंसी, कमोडिटी, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, गोल्ड रिसीप्ट्स, डेरिवेटिव्स और म्यूचुअल फंड से जुड़े सभी सेगमेंट्स पूरी तरह बंद रहेंगे. ऐसे में निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वो अपनी ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग पहले से कर लें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.

 यह भी पढ़ेंः आज बाजार में भाग रहे हैं IT कंपनियों के शेयर्स, Infosys से लेकर TCS ने पकड़ी रफ्तार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?