Delhi Weather Update : मॉनसून इस समय अपने अंतिम चरण में हैं. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक बारिश कहर बरसा रहा है. इसके चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
Delhi Weather Update : मॉनसून इस समय आखिरी चक्कर मार रहा है. देश के कई राज्यों में यह कहर बनकर बरस रहा है. इसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कड़ी में मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. IMD ने इस बीच एक बार फिर से लोगों की टेंशन बढ़ा दी है.
दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम
बता दें कि राजधानी में आज का मौसम लोगों को परेशान करने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम विभाग की माने तो 26 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसकी वजह से लोगों को जाम मिल सकता है और कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी हो सकती है. IMD ने इस दौरान घर पर रहने की सलाह देने के साथ दिल्ली के ट्रैफिक अपडेट लेने की सलाह दी है.
यूपी में भी बरसेंगे बादल
राजधानी के साथ ही यूपी के भी कई राज्यों में बारिश का कहर दिखाई देगा. इस दौरान यूपी के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इनमें मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, शाहजहांपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते भी दिल्ली में बरसेंगे बादल, कम होगा तापमान; उमस से लोगों को मिलेगी राहत
बिहार में जारी रहेगा बारिश का कहर
यहां पर बता दें कि बिहार के भी कई हिस्सों में अभी भी बारिश से छुटकारा नहीं मिलने वाला है. आज एक बार फिर से बारिश का कहर देखने को मिल सकता है. इस दौरान पश्चिमी चंपारण, सिवान, गया, गोपालगंज, औरंगाबाद, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, कैमूर, पूर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज और कटिहार में भारी बारिश की उम्मीद जताई है.
पहाड़ों पर होगी आफत
पहाड़ी इलाकों में भी बारिश का उपद्रव देखने को मिल रहा. हिमाचल में जोरदार बारिश से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, उत्तराखंड में आज फिर से बारिश आफत मचाने वाली है. मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी जारी कर दी है. इस दौरान चमोली, पिथौरागढ़ा, बागेश्वर, नैनीताल, पौरी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर में जोरदार बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने दी चेतावनी, आज फिर दिल्ली में बारिश का बरस सकता है कहर; सावधान रहने की सलाह
