Share Market Update: पिछले काफी टाइम से शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स परेशानी का सामना कर रहे थे. हालांकि, आज यानी हफ्ते की शुरुआत पॉजिटिव होने से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.
29 December, 2025
Share Market Update: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में हलचल देखने को मिल रही है. सोमवार की सुबह जब बाजार खुला, तो शुरुआत थोड़ी ठंडी रही और सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली सी तेज़ी ही दिखी. हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ा, बाजार ने रफ्तार पकड़ी और इन्वेस्टर्स के चेहरे पर मुस्कान लौट आई. इस तेजी के पीछे एशियन मार्केट्स की अच्छी परफॉर्मेंस और इंडियन डोमेस्टिक इन्वेस्टर्स की लगातार की जा रही खरीदारी का बड़ा हाथ है.
BSE सेंसेक्स का हाल
सोमवार सुबह शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स करीब 22.24 अंक चढ़कर 85,063.69 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला NSE Nifty भी 16 प्वॉइन्ट की हल्की सी बढ़त के साथ 26,058.30 पर कारोबार करता दिखा. हालांकि, थोड़े ही टाइम के बाद बाजार में और जोश दिखा और सेंसेक्स 105.17 अंक उछलकर 85,140.33 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 35 अंकों की मजबूती के साथ 26,080.45 के करीब ट्रेड करने लगा.
यह भी पढ़ेंः Dollar के मुकाबले फिर बिगड़ी रुपये की चाल, Sensex-Nifty भी नहीं दिखा पाए कमाल
इन शेयरों में रही धूम
सेक्स की टॉप कंपनियों की बात करें, तो टाटा स्टील, इटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट और मारुति के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई. इन कंपनियों के शेयरों ने बाजार को ऊपर खींचने में मदद की. दूसरी तरफ, अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व और एक्सिस बैंक जैसे शेयरों में थोड़ी गिरावट रही और ये पिछड़ते हुए नजर आए.
फॉरेन मार्केट का हाल
अगर हम दुनिया की बाकी स्टॉक मार्केट्स पर नजर डालें, तो सोमवार को एशिया में मिला-जुला रुख रहा. दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं, जापान का निक्केई थोड़ा नीचे दिखा. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी लगभग फ्लैट लेवल पर बंद हुए थे.
पैसे का खेल
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को बाजार से करीब 317.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. लेकिन इसकी भरपाई इंडियन इन्वेस्टर्स ने कर दी. घरेलू इन्वेस्टर्स ने शुक्रवार को 1,772.56 करोड़ रुपये की बड़ी खरीदारी करके बाजार को सपोर्ट दिया. इसके अलावा कच्चे तेल (Brent Crude) की कीमतों में भी 1.04 प्रतिशत का उछाल आया है. इसके बाद ये 61.27 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. पिछले ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स में 367 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन आज की रिकवरी ने इन्वेस्टर्स को नई उम्मीद दी है. कुल मिलाकर, बाजार अब अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ेंः PNB बैंक में पकड़ा गया करोड़ों का खेल, लगा 2434 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप; जानें पूरा मामला
