New Netflix Release: न्यू ईयर पर पॉपकॉर्न तैयार रखें क्योंकि नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज आपका इंतजार कर रहा है.
29 December, 2025
New Netflix Release: अगर आप भी इस हफ्ते कुछ मजेदार देखने के लिए अपनी वॉचलिस्ट तैयार कर रहे हैं, तो नेटफ्लिक्स आपके लिए अच्छा-खासा पिटारा लेकर आया है. इस हफ्ते ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज़ मिलने वाला है, जिसमें हॉरर, थ्रिलर और ढेर सारा रोमांस शामिल है. ऐसे में आज आपके लिए आने वाले सात दिनों में कौन-कौन सी फिल्में और शो रिलीज़ हो रही हैं, उनकी एक लिस्ट लेकर आए हैं.

लव फ्रॉम 9 टू 5
1 जनवरी से ‘लव फ्रॉम 9 टू 5’ के साथ आपका नया साल शुरू होगा. यह एक मैक्सिकन वर्कप्लेस रॉम-कॉम है. कहानी है ग्रेसिएला और उसके बॉस के बेटे माटेओ की, जिन्होंने एक क्रेज़ी शाम साथ बिताई. अगले दिन पता चला कि वो ऑफिस में एक-दूसरे के कॉम्पटीटर हैं. एक अंडरवियर कंपनी की सीईओ की कुर्सी के लिए दोनों के बीच छिड़ी जंग और उनके बीच की केमिस्ट्री आपको खूब गुदगुदाने वाली है.
यह भी पढ़ेंः भाईजान के वो राज जो उनके फैंस भी नहीं जानते! एक्टिंग ही नहीं, इन चीजों में भी माहिर हैं Salman Khan

माई कोरियन बॉयफ्रेंड
कोरियन ड्रामा देखने वालों के लिए ‘माई कोरियन बॉयफ्रेंड’ एक बढ़िया सीरीज़ ऑप्शन है. इसमें ब्राजील की 5 ऐसी महिलाओं की कहानी दिखाई गई है जो कोरियन लड़कों के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं. सियोल में शूट की गई ये सीरीज दिखाएगी कि वीडियो कॉल से निकलकर जब ये महिलाएं रियल लाइफ में अपने पार्टनर के साथ रहती हैं, तो क्या होता है.

स्ट्रेंजर थिंग्स ग्रैंड फिनाले
करड़ों लोगों का सबसे बड़ा इंतजार 1 जनवरी को खत्म हो रहा है. दरअसल, ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 5 का फिनाले करीब 2 घंटे से भी ज्यादा लंबा होगा. हॉकिन्स की किस्मत का फैसला इसी एपिसोड में होगा. 11 और उसकी पूरी गैंग मिलकर वेकना का सामना करेगी. इस बार विल के पुराने राज खुलेंगे और अपसाइड डाउन की दुनिया की डरावनी सच्चाई सबके सामने आएगी. क्या ये दोस्त गेट को हमेशा के लिए बंद कर पाएंगे? यह देखना वाकई काफी मज़ेदार होगा.

लैंड ऑफ सिन
क्राइम थ्रिलर के शौकीनों के लिए नेटफ्लिक्स पर 2 जनवरी को ‘लैंड ऑफ सिन’ रिलीज हो रही है. ये कहानी एक टीनएजर के मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे सुलझाने की जिम्मेदारी जासूस दानी पर है. यानी अगले वीकेंड पर आप इस शो को घर बैठे देख सकते हैं.

रन अवे
हार्लन कोबेन के नोवल पर बेस्ड ‘रन अवे’ भी आपका मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये शो 1 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो जाएगा. कहानी एक पिता की है जो अपनी मिसिंग बेटी की तलाश के लिए क्राइम और ड्रग्स की काली दुनिया में उतर जाता है.
यह भी पढ़ेंः Akshaye के सिर चढ़ी सक्सेस! Drishyam 3 के मेकर्स ने भेजा एक्टर को लीगल नोटिस
