PNB Loan Fraud: पंजाब नेशनल बैंक को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. हाल ही में बैंक ने 2434 करोड़ रुपये के फ्रॉड की जानकारी दी है.
27 December, 2025
PNB Loan Fraud: बैंकिंग की दुनिया में एक बार फिर बड़ी हलचल मच गई है. दरअसल, देश के बड़े सरकारी बैंकों में शामिल पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक बहुत बड़े लोन फ्रॉड का खुलासा किया है. बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI को इसकी ऑफिशियल जानकारी दी है. वैसे, फ्रॉड का ये मामला दो कंपनियों के बीच है. बैंक ने बताया कि श्रेई ग्रुप की दो कंपनियों के एक्स प्रमोटरों ने मिलकर बैंक को करीब 2,434 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. अब ये खबर इन्वेस्टर्स और बैंकिंग सेक्टर में काफी वायरल हो रही है.
किसने किया खेल?
ये पूरा मामला श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (SEFL) और श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (SIFL) से जुड़ा हुआ है. पीएनबी ने RBI को बताया कि धोखाधड़ी की ये भारी-भरकम रकम इन कंपनियों के एक्स प्रमोटर्स ने डकार ली है. वहीं, अगर आंकड़ों पर ध्यान दें तो PNB ने श्रेई इक्विपमेंट के खिलाफ 1,240.94 करोड़ रुपये और श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ 1,193.06 करोड़ रुपये के फ्रॉड की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ेंः ध्यान दें करदाताः फॉर्म 16 से मेल नहीं खा रहे दावे तो रुक सकता है आयकर रिफंड, विभाग ने शुरू की जांच
गिरावट की कहानी?
श्रेई ग्रुप की शुरुआत साल 1989 में एक एसेट फाइनेंसिंग कंपनी के तौर पर हुई थी, जिसका चेहरा हेमंत कानोरिया थे. कोलकाता का कानोरिया परिवार लंबे टाइम तक इन कंपनियों पर राज करता रहा. लेकिन मिसमैनेजमेंट और फाइनेंशियल चीज़ों में गड़बड़ी के बाद अक्टूबर 2021 में आरबीआई ने कड़ा कदम उठाते हुए इन दोनों कंपनियों के बोर्ड को खत्म कर दिया था. इसके बाद मामला बैंकरप्सी कोर्ट यानी IBC में चला गया. फिर दिसंबर 2023 में नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) ने इन्हें टेकओवर कर लिया.
बैंक पर असर
आम तौर पर इतने बड़े फ्रॉड की खबर से बैंक के कस्टमर्स को परेशान कर दिया है. हालांकि, पीएनबी ने क्लियर किया है कि घबराने की जरूरत नहीं है. बैंक ने इस पूरे अमाउंट के लिए पहले ही 100 प्रतिशत प्रोविजनिंग कर ली है. इसका मतलब है कि बैंक ने इस नुकसान की भरपाई के लिए अपने मुनाफे से अलग फंड रख लिया है. इससे बैंक और उसेक कस्टमर्स पर कोई नेगेटिव असर न पड़े.
PNB का प्रदर्शन
दिलचस्प बात ये है कि इस घोटाले की रिपोर्ट के बीच PNB का प्रोफिट लगातार बढ़ रहा है. बैंक ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की सितंबर तिमाही में 4,904 करोड़ रुपये का नेट प्रोफिट कमाया है, जो पिछले साल के मुकाबले 14 प्रतिशत ज्यादा है. बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी सालाना 5.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,227 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यानी PNB पुराने फंसे हुए लोन और फ्रॉड को साफ करने के साथ-साथ अपने बिजनेस को भी मजबूती से आगे बढ़ा रहा है.
यह भी पढ़ेंः भारत के साथ मुक्त व्यापार से गदगद हुए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री! कहा- ऐतिहासिक डील का मतलब…
