ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (TAFI) ने जम्मू कश्मीर के टूरिज्म की बढ़ोतरी के लिए एक योजना बनाई है और लोगों से अपील की है कि वो कश्मीर आएं.
TAFI Supports to Kashmir Tourism: ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (TAFI) ने जम्मू कश्मीर के टूरिज्म को सपोर्ट करने की बात कही है. शनिवार, 14 जून 2025 को ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कश्मीर में पर्यटन को पूरा समर्थन देने का आश्वासन देते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि टूर एंड ट्रैवल बॉडी घाटी की टूरिज्म इंडस्ट्री के साथ खड़ी हो. इस संबंध में TAFI के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय प्रकाश ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. अजय प्रकाश ने कहा, “ट्रैवल बॉडी देश के लोगों को यह भरोसा दिलाने के लिए घाटी के दौरे पर है कि कश्मीर खुला और सुरक्षित है. भारत में हमारे 12 चैप्टर हैं, सभी चैप्टर के चेयरमैन और कमेटियां यहां मौजूद हैं. हमारा उद्देश्य पर्यटन को पूरा समर्थन देना है, जो कश्मीर की लाइफ लाइन है, क्योंकि इसकी तुलना में कोई जगह नहीं है. मेरे लिए कश्मीर के पर्यटन उद्योग के साथ खड़े होना महत्वपूर्ण है.”
पहलगाम हमले पर क्या कहा?
ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (TAFI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय प्रकाश ने कहा, “पहलगाम हमले ने लोगों को डरा दिया है, लेकिन आज हम एक स्ट्रॉन्ग मैसेज देने के लिए यहां हैं. पूरे भारत में अपने चैप्टर, क्लाइंट और एजेंटों के माध्यम से हम यह मैसेज फैलाएंगे कि कश्मीर खुला है, पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार है, सुरक्षित और सुंदर है.”
लोगों से की ये अपील
अजय प्रकाश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो कश्मीर आएं और इस मैसेज को देश के हर कोने तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा, “ट्रैवल एजेंसी एयरलाइन्स और होटलों से बातचीत कर रही है ताकि प्राइस को उचित रखा जा सके. कुछ दिन पहले लोग बड़ी संख्या में कश्मीर पहुंच रहे थे. कश्मीर के ट्रैवल में तेजी थी और उस लेवल पर वापस आने के लिए एयरलाइन्स, होटल व्यवसायियों और देश भर के टूर और ट्रैवल ऑपरेटरों से समर्थन की जरूरत है. हम लोगों से बात करेंगे और अपनी प्रजेंटेशन्स में यहां कि खूबसूरती दिखाएंगे, जिसे हमने यहां देखा है. उम्मीद है कि कुछ महीनों में कश्मीर फिर से वैसा हो जाएगा जैसा वह था क्योंकि यह भारत का गौरव है. कश्मीर का बहिष्कार’ कहना “मूर्खतापूर्ण” है. हम यहां यह कहने आए हैं कि हम कश्मीर के साथ खड़े हैं, हम कश्मीर में अपने भाइयों के साथ खड़े हैं और हम आपकी सहायता करेंगे. चीजें पहले से बेहतर हो जाएंगी. TAFI ने फैसला किया है कि उसके मेंबर कश्मीर की टूरिज्म इंडस्ट्री के प्रति समर्थन दर्शाने के लिए अपने ईमेल में जे-के पर्यटन का लोगो तथा “दिल से कश्मीर” और “जन्नत फिर खुली है” जैसे टैगलाइन को अपने साइन के रूप में रखेंगे.”
ये भी पढ़ें- Share Market : ईरान पर हमले के बाद से डगमगाया बाजार, ये है सबसे बड़ी वजह; दुनियाभर पर दिखा असर