कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे के घायलों से सिविल अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की.
Mallikarjun Kharge in Ahmedabad: कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को अहमदाबाद पहुंचकर विमान हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की. मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घायलों से मुलाकात की तस्वीर भी पोस्ट की है. तस्वीर पोस्ट करते हुए खड़गे ने एक्स पर लिखा, “आज अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल में एयर इंडिया प्लेन क्रैश त्रासदी में घायल हुए मेडिकल छात्रों से हम मिले और उनकी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. मुश्किल के इस दौर में पूरा देश आपके साथ खड़ा है.”
दुर्घटनास्थल का किया दौरा
मल्लिकार्जुन खड़गे इस दौरान दुर्घटनास्थल भी पहुंचे और उनके साथ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) समेत अन्य नेता भी मौजूद थे. दुर्घटनास्थल पहुंचने की तस्वीर पोस्ट करते हुए खड़गे ने एक्स पर लिखा, “देश को हिला देने वाली विनाशकारी विमान दुर्घटना के दुर्घटनास्थल का दौरा किया. मेरी गहरी संवेदनाएं, पीड़ितों, चालक दल, पायलट और जमीन पर मौजूद लोगों के परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है, जिनमें मेडिकल छात्र भी शामिल हैं. यह एक ऐसी त्रासदी है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती. पूरा देश शोक में है और हमारी प्रार्थनाएं शोक संतप्त लोगों के साथ हैं.” कांग्रेस ने भी एक्स पर लिखा, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अहमदाबाद में विमान दुर्घटना स्थल जाकर निरीक्षण किया व अधिकारियों से बातचीत कर मौजूदा हालात का जायजा लिया.”
क्या बोले खड़गे?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बड़े दुख के साथ कहना चाहता हूं कि अहमदाबाद में बहुत बड़ा हादसा हुआ है, जो कि कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. इस हादसे में बहुत से लोगों ने जान गंवाई है, उन सभी को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज के जिन छात्रों ने अपनी जान गंवाई है, उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेडिकल कॉलेज के कुछ छात्रों का अभी भी इलाज जारी है. हमने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पताल के डॉक्टरों से चर्चा की है. इस हादसे में एक व्यक्ति की जान बची है, जो कि एक चमत्कार सा है. हम चाहते हैं कि उनके स्वास्थ्य में भी जल्द से जल्द सुधार हो. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे पीड़ितों के परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करूंगा कि वे लोगों की मदद करते रहें। अगर उन्हें किसी चीज की जरूरत है- दवा या कोई और चीज- जो यहां उपलब्ध नहीं है, वे उसकी भी व्यवस्था करते रहें.”
ये भी पढ़ें- Boeing विमानों पर भारत का बड़ा एक्शन, ‘ब्लैक बॉक्स’ उठाएगा हर झूठ से पर्दा