SUV Modal Price : कार बनाने वाली दो प्रमुख कंपनियों ने अपने टॉप मॉडल कार के प्राइज घटाए हैं. कंपनी का कहना है कि रेट घटने से आम लोग इसका ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ उठा सकेंगे.
10 July, 2024
SUV Modal Price : टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्र एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी गाड़ियों (SUV) की कीमतों में कटौती की है. कंपनियों ने एसयूवी की बिक्री को बढ़ाने की कोशिश के तहत यह फैसला लिया है. टाटा मोटर्स ने अपनी प्रमुख एसयूवी हैरियर (14.99 लाख रुपये) और सफारी (15.49 लाख रुपये) की शुरुआती कीमतों में बदलाव किया है. अन्य पॉपुलर एसयूवी मॉडल पर 1.4 लाख रुपये तक कटौती की है.
नेक्सन ईवी प्राइज में 1 लाख से ज्यादा की गई कटौती
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव ने बयान में कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के संबंध में नेक्सन ईवी (Nexon EV) पर की गई कटौती (1.3 लाख रुपये तक) ने इसे सबसे सुलभ बना दिया है और पंच ईवी ने के दाम में करीब 30 हजार रुपये की कटौती की गई है.
एक्सयूवी में 2 लाख रुपये कम की कीमत
वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुताबिक, एक्सयूवी 700 बहुत सी सुविधाओं से लैस एएक्स की शुरुआती कीमत अब 19.90 लाख हो गई है. इस मॉडल में करीब 2 लाख से ज्यादा की कटौती की गई है. कंपनी ने कहा कि कीमत में कटौती से ज्यादा लोगों तक इसकी पहुंच होगी और इसकी बिक्री भी बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
