Telangana: घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में प्रशासन अलर्ट हुआ और 11 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि अभी आग बुझाने का काम खत्म हो चुका है.
Telangana: तेलंगाना में एक फैक्ट्री में भीषण धमाके के बाद जोरदार आवाज सुनी गई है. बताया जा रहा है कि ये एक कैमिकल फैक्ट्री थी. रिएक्टर विस्फोट में हुए धमाके के कारण 10 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इसके साथ ही ये भी आशंका लगाई जा रही है कि हादसे में और भी लोगों की मौत हो सकती है. इसके अलावा एक दर्जन के करीब लोग घायल भी हुए हैं. अधिकारियों ने जानकारी दी कि सोमवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पासमैलारम फेज-1 इलाके में संचालित एक कैमिकल फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें मौके पर कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी.
11 दमकल की गाड़ियों से पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में प्रशासन अलर्ट हुआ और 11 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि अभी आग बुझाने का काम खत्म हो चुका है. एक पुलिस अधिकारी ने ये भी जानकारी दी कि अभी तक विस्फोट के पीछे के कारणों का पता नहीं लग सका है. लेकिन मजदूरों से बात करने पर पता लगा कि, ‘विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि फैक्ट्री का शैड पूरी तरह से उड़ गया. विस्फोट के बाद मजदूर हवा में करीब 100 फीट दूर जाकर गिरे’
घटना के समय 100 मजदूर थे फैक्ट्री में मौजूद
जानकारी के मुताबिक घटना के समय करीब 100 मजदूर फैक्ट्री में काम पर थे. इस फैक्ट्री में अलग-अलग तरह के केमिकल सामान बनाए जाते हैं. लेकिन घटना में घायल हुए लोगों और मृतकों का आंकड़ा अभी सटीक रूप से सामने नहीं आया है. अधिकारियों के अनुसार घायलों और मृतकों का सही आंकड़ा रेस्क्यू खत्म होने के बाद सामने आएगा.
ये भी पढ़ें..शिमला पर बारिश का कहर! भरभराकर गिरी पांच मंजिला इमारत, इन इलाकों में जाने से बचें